प्रमुख खबरे
पेंशनर संघ ने अपनी मांगों को लेकर सोप ज्ञापन ज्ञापन नीमच जिला ताइक्वांडो संघ का वार्षिक सम्मान समारोह सम्पन्न इनरव्हील डायमंड ने भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए किया मिट्टी के सकोरो का वितरण  नीमच के 5 खिलाड़ियो ने जूडो कलर बैल्ट परीक्षा की उर्त्तीण कृति संस्‍था में डॉ अक्षय राजपुरोहित अध्‍यक्ष, कमलेश जायसवाल सचिव व राजेश जायसवाल कोषाध्‍यक्ष निर्वाचित

सुन रे संवारा मंडफिया वाला काली गाड़ी लानी है जैसे भजनों पर झूमे भक्त,देर रात तक जमी सुप्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा की भजन संध्या

  Neemuch

  मालव दर्शन

  February 4, 2025, 2:03 pm

नीमच। जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा (गंगानगर) व सावरिया मित्र मंडल द्वारा आयोजित नीमच से मंडफिया श्री सांवरिया सेठजी तक भव्य एवं विशाल पैदल यात्रा की पूर्व संध्या पर नीमच के लायंस पार्क चौराहे पर सुप्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे समाज सेवी अशोक अरोरा (गंगानगर) द्वारा गोकुल शर्मा का स्वागत किया गया।भजन संध्या को सुनने आये हजारों भक्त भजन गायक श्री शर्मा के भजनों का खूब आनंद लिया। गोकुल शर्मा ने सांवरिया सेठ के भजनों की कई शानदार प्रस्तुतियां दी जिसमे “सुन रे संवारा मंडफिया वारा काली गाड़ी लानी है…” “अरे गाड़ियां गाड़ियां और होटलां पे नाम लिख्यों सांवरिया को…” जैसे भजनों पर भक्त अपने आप को थिरकने से नही रोक पाए।भजन गायक शर्मा ने देर रात तक एक से बढ़कर एक भजन सुनाए। देर रात तक जमी इस भजन सन्ध्या में सांवलिया सेठ के जयकारों से शहर गूंजा उठा।