प्रमुख खबरे
उप सरपंच राजू नागदा पर जानलेवा हमला, पुलिस और डॉक्टरों पर फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप, एसपी के समक्ष की शिकायत न्याय के लिए दर-दर भटक रही बुजुर्ग महिला, पुलिस कार्रवाई से अब तक इनकार, सीएम हेल्पलाइन व थाने में शिकायत के बावजूद नहीं मिला न्याय, अब ली एसपी की शरण 35 वर्षीय युवक दिनेश खारोल लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका, एसपी के नाम  सौंपा ज्ञापन लीलादेवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी के पिता ने की आत्महत्या, शर्मिंदगी बनी वजह! मध्य प्रदेश के कोटवारों ने किया वर्दी और जूतो का बहिष्कार, कलेक्टर के समक्ष लगाई गुहार

डिप्टी कलेक्टर ने किया नगर परिषद का निरीक्षण

  Neemuch

  मालव दर्शन

  July 13, 2025, 2:15 pm

सिंगोली(माधवीराजे)।12 जुलाई शनिवार को जिला शहरी एवं विकास परियोजना अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर महोदय चंद्रसिंह धार्वे द्वारा कार्यालय नगर परिषद सिंगोली का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना,सीएम हेल्पलाइन,समग्र केवाईसी की समीक्षा की गई और कलेक्टर महोदय द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों अनुसार नगर में प्रचलित निर्माण कार्यों व प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों का निरीक्षण किया गया एवं सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।सभी कर्मचारियों को 100 प्रतिशत केवाईसी करने के निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंकित मांझी,लेखपाल कपिलसिंह राजावत एवं निकाय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।