एकीकृत बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत दो दिवसीय उद्यानिकी मेले का हुआ आयोजन

वौइस् ऑफ़ मप्र

नीमच। मध्य प्रदेश शासन द्वारा एकीकृत बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत हर साल उद्यानिकी मेला व किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी उक्त योजना के तहत उद्यानिकी विभाग द्वारा जिला पंचायत परिसर में उद्यानिकी मेला और किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के किसान शामिल हुए,मेले के आयोजन में उत्तम फसलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। उद्यानिकी विभाग उप संचालक अधिकारी अंतर सिंह कनौजिया ने  जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा एकीकृत बागवानी मिशन योजना के तहत दो दिवसीय उद्यानिकी मेला और किसान प्रशिक्षण का आयोजन यहां किया गया है इस मेले में उन किसानों को आमंत्रित किया गया है जो उद्यानिकी में रुचि रखते हैं यहां मेले के माध्यम से उत्तम तकनीकी फसल बीज उत्पादन सहित अन्य प्रकार की जानकारियां किसानों को दी जा रही है  और प्रशिक्षण के माध्यम से वैज्ञानिकों द्वारा फसल का डबल उत्पादन किसानों की आय कैसे दुगनी हो और किस प्रकार से वह अपनी फसल का बेहतर से बेहतर उत्पादन कर सके इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है मेले में प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसमें किसानों द्वारा किए गए उत्पादन को यहां प्रदर्शनी के रूप में लगाया गया है।

संबंधित खबरे