प्रमुख खबरे
केन्द्रीय विद्यालय रिजनल जूडो प्रतियोगिता में नीमच के खिलाड़ियों ने दिखाया दम,3 पदक जीत  कर किया शानदार प्रदर्शन भगवान श्री परशु राम जयंती पर सर्व ब्राह्मण समाज ने निकाली भव्य वाहन रैली,पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मीडिया कर्मियों का हुआ सम्मान सिंगोली क्षैत्र में सरकारी जमीनों को खोखला कर रहा है मिट्टी माफिया, मोटी रकम लेकर प्रशासन ने मुँदी आँखें पेंशनर संघ ने अपनी मांगों को लेकर सोप ज्ञापन ज्ञापन नीमच जिला ताइक्वांडो संघ का वार्षिक सम्मान समारोह सम्पन्न

भगवान श्री परशु राम जयंती पर सर्व ब्राह्मण समाज ने निकाली भव्य वाहन रैली,पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मीडिया कर्मियों का हुआ सम्मान

  Neemuch

  मालव दर्शन

  April 30, 2025, 3:22 pm

नीमच। पंचवटी कॉलोनी स्थित बड़े वाले परशुराम धाम पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वरा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव दो दिवसिय आयोजन के साथ धूमधाम से मनाया गया। सर्व ब्राह्मण समाज समिति वह महिला समिति के तत्वाधान में भगवान परशुराम जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर पंचवटी कॉलोनी स्थित बड़े वाले परशुराम धाम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा मीडिया कर्मियों का सम्मान उपरना ओर मोतियों की माला पहनाकर राजराजेश्वर भगवान परशुराम की तस्वीर भेंट कर किया गया।समिति सदस्यों ने बताया कि सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में श्री बड़े वाले परशुराम धाम सार्वजनिक न्यास पंचवटी कॉलोनी नीमच में भगवान विष्णु के छठे अवतार राज राजेश्वर भगवान श्री परशुरामजी का जन्मोत्सव दो दिवसीय कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।जिसमें प्रथम दिवस महिलाओं और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए जिसमें धार्मिक भजन गीत श्लोक एवं नृत्य आदि सम्मिलित थे तथा ब्राह्मण समाज में अपनी क्षमता के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन करने एवं समाज को विकसित करने में अपनी भूमिका प्रदान करने वाली महिलाओं ओर मीडिया कर्मियों का सम्मान भी किया गया। दो दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन 30 अप्रैल को स्थानीय गांधी वाटिका अनंत मंगल बालाजी नीमच से एक भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी विप्र बंधु अपने वाहनों द्वारा रैली में सम्मिलित होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पंचवटी कॉलोनी स्थित परशुराम धाम पहुंचें। तत्पश्चात भगवान श्री परशुरामजी की महा आरती की गई उसके पश्चात विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में ब्राह्मण समाज का नाम रोशन करने वाले पुरुषों का सम्मान किया एवं धर्म सभा पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।