प्रमुख खबरे
नीमच-सिंगोली सड़क मार्ग हुआ गड्डों में तब्दील सीआरपीएफ में क्रास कंट्री रेस-2025 का हुआ भव्‍य समापन जिओ का नेटवर्क बन्द होने से बढ़ी परेशानी सिंगोली में हुई झमाझम बारिश से नदी-नाले उफने  श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ ट्रस्ट मंडल के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न 

सिंगोली में हुई झमाझम बारिश से नदी-नाले उफने 

  Neemuch

  मालव दर्शन

  July 3, 2025, 11:30 am

सिंगोली का नीमच और बेगूँ-रावतभाटा से सम्पर्क टूटा रहा सिंगोली(माधवीराजे)।मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात में शुरू हुई झमाझम बारिश से अँचल के नदी-नाले उफन गए जिससे सिंगोली का नीमच और बेगूँ सड़क मार्गों से सम्पर्क टूट गया।उल्लेखनीय है कि 1 और 2 जुलाई की दरम्यानी रात में लगभग 1 बजे शुरू हुई झमाझम बारिश के कारण सिंगोली क्षेत्र के नदी-नालों में एकाएक पानी की आवक बढ़ जाने से नदी नालों में उफान आ गया और बुधवार की सुबह सड़क-सम्पर्क टूट जाने के कारण आवागमन बाधित रहा।प्राप्त जानकारी के मुताबिक नीमच-सिंगोली सड़क मार्ग पर ग्राम ऊमर के नाले में तेजी से पानी की आवक बढ़ गई और इसी सड़क मार्ग पर ग्राम ताल की नदी उफान पर होने के कारण सड़क मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई।लगभग यही स्थिति बेगूँ(चित्तौड़गढ़)सड़क मार्ग की रही।बेगूँ-सिंगोली सड़क मार्ग पर बरड़ावदा,थडोद और धनगांव के नालों में पानी के तेज बहाव और नाले उफान पर होने से वाहनों का आवागमन नहीं हो सका।यही स्थिति रावतभाटा सड़क मार्ग की रही इस सड़क मार्ग पर भी श्रीपुरा और बोराव के नालों में पानी की तेज आवक बढ़ जाने से वाहन चालकों ने समझदारी का परिचय देते हुए वाहनों को पानी में ले जाने से परहेज किया।इस तरह नीमच-सिंगोली सड़क मार्ग की भांति बेगूँ-सिंगोली-रावतभाटा सड़क मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी।कुलमिलाकर बुधवार सुबह से ही आने जाने वाले मार्ग अवरुद्ध हो जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और जो जहाँ था वो वहीं थम गया।मंगलवार की रात्रि में शुरू हुई बारिश बुधवार को सुबह से ही जारी रही जो दिन में भी कभी तेज रफ्तार से तो कभी धीमे धीमे बारिश चलती रही जिसके चलते जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा और जरूरी काम होने से ही लोग बाहर निकले वहीं कुछ लोग नीमच सड़क मार्ग पर स्थित ब्राह्मणी नदी में हुए पानी की आवक को देखने के लिए पुलिया पर जमा हो गए थे।लगातार हो रही बारिश के चलते कुछ निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई जबकि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति नगण्य रही।लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और लोग घरों में ही दुबके रहने पर मजबूर हो गए थे लेकिन दोपहर बाद बारिश थमने से लोगों ने राहत की सांस ली।