बोले जज साहब दायित्व के अधीन होने वाला -डॉक्टर जानबूझकर देरी करता तो होगा जिम्मेदार
जीरन। लोकोपयोगी सेवाओं के अन्तर्गत आप वायु,सड़क या जल मार्ग द्वारा यात्रियों या माल वहन के लिए यातायात सेवा,डाक , तार,या टेलीफोन सेवाओं से सम्बन्धित किसी भी विभाग से सम्बन्धित विवाद को किसी न्यायालय के समक्ष लाने के पूर्व निपटारे के लिए स्थाई लोक अदालत के समक्ष आवेदन दिया जा सकता है।ये बाते अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संजय कुमार जैन कल प्रधान जिला एवम् सत्र न्यायाधीश श्री राजवर्धन गुप्ता के निर्देशन में जीरन हॉयर सेकंडरी स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच और प्रोजेक्ट मिशन मुक्ति के समन्वय से कक्षा आठ से लेकर महाविद्यालय में अध्यनरत जीरण के निजी और शासकीय स्कूलों के करीब 1300 बालक बालिकाओं को संबोधित करते हुए कही।इस दौरान एक स्कूली बच्चे ने उनसे सवाल किया कि हमारे मोहल्ले में जल प्रदाय सही समय पर नहीं हो रहा है तथा गली में स्ट्रीट लाइट भी बन्द रहती है बिजली विभाग और स्थानीय निकाय सुधार नहीं कर रहे है तो न्यायाधीश श्री जैन ने कहा किकिसी स्थापना द्वारा जनता को विद्युत ,प्रकाश या जल के प्रदाय सेवा से समस्या है तो वे जिला न्यायालय में प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार या आवश्यकतानुसार जिला न्यायालय में स्थाई लोक अदालत में आवेदन दे सकता है।एक बालिका ने सवाल किया कि डॉक्टर की जानकारी में देने के बाद भी डॉक्टर जानबूझकर देरी करता और पेशेंट की मौत हो जाती है तो न्यायाधीश श्री जैन ने जवाब दिया दायित्व के अधीन डॉक्टर होगा और जानबूझकर देरी और लापरवाही करेगा तो जिम्मेदार होगा शिविर को संबोधित करते हुए न्यायाधीश श्री महेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान में सावधानी जरूरी है यदि किसी से आपने 50 रुपए का रिचार्ज करवाया और बदले में उसने 200 का रिचार्ज कर दिया तो उसकी नियत जाने ये कठिनाई का कारण ही सकती है।उन्होंने छात्रों को कैसे किस समय और कितने समय तक पढ़ना चाहिए ये भी बताया।नादानी में कोई चूक नहीं करने की बात करते हुए कहा कि आपके लेपटॉप का पासवर्ड भी किसी को ना दे आप साजिश का शिकार हो जाएंगे।एडवोकेट लक्ष्मण सिंह भाटी ने बच्चो को अनुशासन में रहने की ताकीद दी शिविर के शुभआरम्भ मै विवेकानन्द चिल्ड्रन एकेडमी जीरन के बच्चो ने विधिक साक्षरता को मानव श्रंखला बना कर अतिथियों के सामने उकेरा। शुरुआत में स्कूली बालिकाओं ने न्यायाधीश गण को तिलक लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।अतिथियों ने सरस्वती पूजन किया और बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना के बाद सीएमओ लीलाधर सोलंकी ने न्यायाधीश गण और तहसीलदार बी एल डाबी को साफा बंधवाया।प्राचार्य दीपा कुमावत,आंनदी लाल गायरी,श्री जावरिया,सहित सभी निजी और शासकीय स्कूलों के प्रमुखों ने स्वागत किया।संचालन प्रतुपाल सिंह ने किया और आभार कन्या हॉयर सेकंडरी के प्राचार्य ने माना। स्वामी विवेकानन्द स्कूल के बच्चो द्वारा उकेरी गई विधिक साक्षरता को मानव श्रंखला से रूप प्रदान करने पर खूब प्रंशसा हुई।