सिंगोली(माधवीराजे)राजस्थान के नजदीकी ग्राम गोपालपुरा में 10 अगस्त रविवार को भील समाज ने विश्व आदिवासी दिवस मनाया।रावतभाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रविवार को आदिवासी भील समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया।भाजपा मंडल महामंत्री रामलाल भील के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर सभी आदिवासी समाज के युवाओं ने आदिवासियों की पारंपरिक वेष भूषा पहनकर तीर कमान चला कर पेड़ो के पत्तों की पोशाक बनाकर आदिवासी संस्कृति की प्रतीक झांकियां सजाई गई एवं एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान,आदिवासी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए गए और यह संदेश दिया गया कि आदिवासी समाज प्राचीन समय से ही जल जमीन और जंगल का संरक्षक रहा है।आदिवासी संस्कृति अमिट है हिन्दुस्तान के विकास में आदिवासी समाज का बहुत बड़ा योगदान है।इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री रामलाल भील,शंकरलाल भील,नानुराम भील,राधेश्याम भील,प्रभुलाल भील,कन्हैयालाल भील,प्रभुलाल भील,बाबूलाल भील,दिनेश भील,टीपूलाल भील,शंकर पटेल,प्रहलाद भील सहित आदिवासी समाज के युवा महिलाएं एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे।