logo

बप्पा के विशाल पंडाल निर्माण का दशहरा मैदान में हुआ भूमि पूजन

नीमच।नगर में गणेश महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। गणपति बप्पा मोरया… के गगनभेदी जयकारों के बीच 20 अगस्त को दोपहर 3 बजे दशहरा मैदान पर गणपति ग्रुप, नीमच द्वारा भव्य भूमि पूजन संपन्न हुआ। वेद मंत्रोच्चार और श्रद्धाभाव से किए गए इस पूजन के साथ ही पंडाल निर्माण और सजावट का कार्य प्रारंभ हो गया।गणपति ग्रुप के आयोजकों ने बताया कि इस बार दशहरा मैदान पर 30 बाय 60 स्क्वायर फिट का वाटर प्रूफ भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है। पंडाल का निर्माण दक्षिण भारत की शैली पर होगा, जिसमें मालवा के महाराजा का स्वरूप विशेष आकर्षण रहेगा। इस आयोजन को लेकर नगर के युवाओं में खासा उत्साह है और सभी श्रद्धालु बप्पा के स्वागत में जुटे हुए हैं।गणेश महोत्सव की शुरुआत इस वर्ष बुधवार, 27 अगस्त 2025 से होगी। प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता श्री गणेश की विशेष प्रतिमा स्थापित कर प्रतिदिन पूजा-अर्चना, भजन, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। दस दिवसीय महोत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी, 6 सितंबर 2025 को धूमधाम से प्रतिमा विसर्जन के साथ किया जाएगा।इस बार गणेश प्रतिमा की ऊंचाई 15 फीट और चौड़ाई 11 फीट होगी। प्रतिमा निर्माण के लिए मुंबई से विशेष रूप से आए उत्कृष्ट कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे, आकर्षक प्रतिमा नगरवासियों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगी।सुरक्षा की दृष्टि से पंडाल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तथा निजी सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी। आयोजकों ने बताया कि भक्तों की सुविधा और व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाएगा।गणेश चतुर्थी से अगले दस दिनों तक शहर गणपति बप्पा के जयकारों से गूंजेगा। भक्तजन बप्पा से सुख-समृद्धि की कामना करेंगे और अनंत चतुर्दशी पर विदाई के साथ अगले वर्ष पुनः जल्दी आने का आग्रह करेंगे।

Top