डॉ. दंपत्ति ने दिए स्वास्थ्य के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश
सिंगोली(माधवीराजे।स्कूल शिक्षा विभाग,समग्र शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संयुक्त प्रयास से मध्य प्रदेश में हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों (कक्षा 9‑12) में उमंग स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम लागू है। इसका उद्देश्य छात्रों में जीवन कौशल,स्वास्थ्य और स्वच्छता सहित सामाजिक व मानसिक कल्याण को बढ़ावा देना है।प्रोग्राम में मॉड्यूल आधारित सत्र शामिल हैं जैसे पोषण,जेंडर हिंसा,यौन उत्पीड़न,घरेलू हिंसा, साइबर सुरक्षा आदि।इस आशय की जानकारी देते हुए सांदीपनि विद्यालय सिंगोली के प्राचार्य महोदया किरण जैन ने बताया कि वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार विद्यालय 12 सितंबर को उमंग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी इतेश व्यास एवं महिला चिकित्सा अधिकारी सलोनी व्यास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजन से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात स्वास्थ्य स्वच्छता पर डॉक्टर इतेश व्यास द्वारा बच्चों को हेल्थ टिप्स,संक्रमित बीमारियों से बचाव,अपने आसपास स्वच्छता रखने के लिए प्रयास,एचआईवी एड्स,डेंगू जैसी घातक बीमारियों एवं नशे के दुष्परिणामों के बारे में भी विद्यार्थियों से विस्तृत चर्चा की गई साथ ही महिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सलोनी व्यास द्वारा विद्यार्थियों को बीमारियों से कैसे बचा जाए,कैसे स्वच्छता का ध्यान रखे एवं हाथ धुलाई से संबंधित टिप्स दिए गए।विद्यालय में उमंग दिवस पर चित्रकला,रोल प्ले और संचार के साधन पर वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिनमें प्रथम तीन विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।अंत में आभार प्रदर्शन सोनू सोनी ने व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ज्ञानेन्द्र शर्मा, राजेंद्र प्रजापत,वरिष्ठ शिक्षक विनोदकुमार धोबी,शंकरलाल जाट,राघवेंद्र शर्मा,हितेश लक्षकार,अथिति शिक्षक मधु शर्मा,अंजलि राठौर,रोशन सुथार, महेशदास,नितिन मालवीय के साथ ही विद्यार्थीगण उपस्थित थे।इस पूरे आयोजन का संचालन विद्यालय के आरोग्य दूत उमंग प्रभारी हर्षिता पुरोहित ने किया।