पुलिस ने सिंगोली में निकाला फ्लैग मार्च

वौइस् ऑफ़ मप्र

सिंगोली(माधवीराजे)। नीमच जिले में कानून व शांति की व्यवस्था बनाने के लिये पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल के निर्देशन में पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला।इसी कड़ी में 11 अप्रैल शुक्रवार की शाम को सिंगोली नगर में भी स्थानीय पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की साथ ही लोगों से कहा कि वह कानून व्यवस्था का पालन करे।वातावरण दूषित करने की नीयत से अफवाहें फैलाने और कानून का पालन नहीं करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। शनिवार को हनुमान जयंती व आगामी विभिन्न त्योहारों पर सुरक्षा की दृष्टि से शुक्रवार शाम को सिंगोली पुलिस थाना से फ्लैग मार्च प्रारंभ होकर पेट्रोल पंप,बजरंग व्यायाम शाला,तिलस्वां चौराहा,पुराना बस स्टैंड,विवेकानंद बाजार,बापू बाजार होकर पुनः पुलिस थाना पहुँचकर समापन किया।फ्लैग मार्च के दौरान प्रभारी तहसीलदार बालकिशन मकवाना,नायब तहसीलदार भगवानसिंह ठाकुर,थाना प्रभारी बीएल भाभर सहित पुलिस व राजस्व अमला सँयुक्त रूप से नगर के गणमान्य नागरिकों से कानून व शांति व्यवस्था की अपील करते हुए चल रहा था।

संबंधित खबरे