मप्र जल निगम अधिकारी की मनमानी,कलेक्टर की बैठक का झूठा बहना बनाकर अंबेडकर जयंती पर किया जा रहा था दफ्तर संचालित,अजाक संगठन ने किया विरोध,अधिकारी को बर्खास्त की मांग
नीमच। मप्र जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन इकाई मप्र शासन के उपक्रम दफ्तर के अधिकारी जितेंद्र राणावत द्वारा अंबेडकर जयंती जहां पूरे मध्य प्रदेश में शासकीय अवकाश घोषित है के दिन कलेक्टर की बैठक का झूठा बहाना बनाकर दफ्तर संचालित किया जा रहा था यही नहीं अधिकारी जितेंद्र राणावत द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी दफ्तर में बुलाकर काम कराया जा रहा था जब इस बात की जानकारी अजाक संगठन के पदाधिकारी को लगी तो वह उक्त दफ्तर पहुंचे जहां उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही जल निगम दफ्तर के अधिकारी जितेंद्र राणावत से सवाल जवाब भी किया अजाक सदस्यों ने अधिकारी से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान का पालन नहीं करने और नियमों के विरुद्ध जाकर अवकाश के दिन काम करने को लेकर सवाल जवाब किए थे,जिस पर जितेंद्र राणावत द्वारा कलेक्टर की बैठक का बहाना बनाकर दफ्तर संचालित करने की बात कही गई। यह भी कहा गया कि मेरी मर्जी होगी तब दफ्तर खुलेगा तुम लोग कोंन होते हो,अधिकारी के इस रवैया के चलते अजाक संगठन के पदाधिकारी में रोश व्याप्त है और उनके द्वारा मप्र जल निगम के अधिकारी जितेंद्र राणावत के निलंबन को मांग की गई है, साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि अधिकारी पर कार्यावाही नहीं होती है तो अजाक संगठन आंदोलन पर मजबूर होंगे।
उक्त मामले में आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश मेघवाल,और भीम आर्मी जिला अध्यक्ष गोविंद वाल्मीकि ने जानकारी देते हुवे बताया कि आज पूरा देश बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहा है प्रदेश भर में शासकीय अवकाश घोषित किया गया है बावजूद उसके नियमों को ताक में रखते हुए मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित के अधिकारी जितेंद्र राणावत द्वारा अवकाश के दिन दफ्तर संचालित किया जा रहा था और कर्मचारियों को भी काम करवाया जा रहा था जिसकी सूचना हमारे संगठन के सदस्यों को लगी थी जिस पर पदाधिकारी दफ्तर पहुंचे थे जहां हमने मामले का विरोध किया जिस पर अधिकारी द्वारा गुमराह करते हुए कहा गया कि कलेक्टर की बैठक के कारण हम दफ्तर खोल कर बैठे हैं हमारी मर्जी पड़ेगी तब हम दफ्तर खोलेंगे और बंद करेंगे आप कौन होते हो सवाल जवाब करने वाले।बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन अधिकारी द्वारा किए गए ऐसे कृत्य का अजाक संगठन विरोध करता है और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान कत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,यदि 10 दिवस के अंदर उपरोक्त अधिकारी जितेंद्र राणावत पर निलंबन की कार्रवाई नहीं की जाती है तो आजाक संगठन अन्य संगठन के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करेगा।
जब इस संदर्भ में जल निगम के अधिकारी जितेंद्र राणावत से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया