प्रमुख खबरे
केन्द्रीय विद्यालय रिजनल जूडो प्रतियोगिता में नीमच के खिलाड़ियों ने दिखाया दम,3 पदक जीत  कर किया शानदार प्रदर्शन भगवान श्री परशु राम जयंती पर सर्व ब्राह्मण समाज ने निकाली भव्य वाहन रैली,पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मीडिया कर्मियों का हुआ सम्मान सिंगोली क्षैत्र में सरकारी जमीनों को खोखला कर रहा है मिट्टी माफिया, मोटी रकम लेकर प्रशासन ने मुँदी आँखें पेंशनर संघ ने अपनी मांगों को लेकर सोप ज्ञापन ज्ञापन नीमच जिला ताइक्वांडो संघ का वार्षिक सम्मान समारोह सम्पन्न

कलेक्टर एसपी ने रामपुरा कॉलेज खेल मैदान पर क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ घुमाए बल्ले, लगाए चौके छक्के

  Neemuch

  मालव दर्शन

  March 27, 2025, 3:18 pm

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने गुरुवार को अपने रामपुरा भ्रमण के दौरान रामपुरा कॉलेज के खेल मैदान पर क्रिकेट खेल रहे रामपुरा के खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट में अपना हाथ आजमाया कलेक्टर  हिमांशु चंद्रा ने बल्लेबाजी करते हुए बालर मुकेश एवं गुलरेज की बोलिंग पर चौके छक्के लगाए।पुलिस अधीक्षक जायसवाल ने बेटिंग करते हुए अयूब की पहली बाल पर ही छक्का लगाया। दो-दो ओवर के इस मैच में पुलिस अधीक्षक तेज गेंदबाज शाह नवाज की बाल पर क्लीन बोल्ड हो गए।कलेक्टर एवं एसपी में बॉलर मुकेश ,गुलरेज शाहनवाज द्वारा की गई गेंदबाजी की सराहना करते हुए उन्हें अच्छा खिलाड़ी बताया। और उन्हें  क्रिकेट बॉल खरीदने के लिए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की कलेक्टर एवं एसपी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके साथ समूह चित्र भी खिंचवाया।