प्रमुख खबरे
केन्द्रीय विद्यालय रिजनल जूडो प्रतियोगिता में नीमच के खिलाड़ियों ने दिखाया दम,3 पदक जीत  कर किया शानदार प्रदर्शन भगवान श्री परशु राम जयंती पर सर्व ब्राह्मण समाज ने निकाली भव्य वाहन रैली,पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मीडिया कर्मियों का हुआ सम्मान सिंगोली क्षैत्र में सरकारी जमीनों को खोखला कर रहा है मिट्टी माफिया, मोटी रकम लेकर प्रशासन ने मुँदी आँखें पेंशनर संघ ने अपनी मांगों को लेकर सोप ज्ञापन ज्ञापन नीमच जिला ताइक्वांडो संघ का वार्षिक सम्मान समारोह सम्पन्न

केन्द्रीय विद्यालय रिजनल जूडो प्रतियोगिता में नीमच के खिलाड़ियों ने दिखाया दम,3 पदक जीत  कर किया शानदार प्रदर्शन

  Neemuch

  मालव दर्शन

  April 30, 2025, 5:26 pm

नीमच। केन्द्रीय विद्यालय भोपाल रिजनल जूडो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24 से 26 अप्रैल 2025 तक केन्द्रीय विद्यालय क्र 1 ग्वालियर में किया गया।इस प्रतियोगिता में विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों कें चयनीत खिलाड़ियों ने भाग लिया।नीमच जिला जूडो एसोसिएशन के सचीव एंव मुख्य प्रशिक्षक भरत सिंह कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय क्र.1 नीमच के चयनीत 3 खिलाड़ियों ने दल प्रबन्धक हर्षित गुप्ता के निर्देशन में भाग लेते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया ओर 1 रजत पदक एंव 2 कास्य पदक जीत कर शत प्रतिशत सफलता अर्जित की । रजत पदक विजेता खिलाड़ी बालक वर्ग 14 वर्ष आयु समुह के 40 कि.गा. वजन समुह में जय कुमावत पिता भरत सिंह कुमावत,कास्य पदक विजेता खिलाड़ी बालक 14 वर्ष आयु समुह के 35कि.गा. वजन समुह में प्रभात यादव पिता रवि यादव,बालक 14 वर्ष आयु समुह के 30कि.गा. वजन समुह में हिमान्शु रावत पिता जितेन्द्र रावत रहे।इन सभी को पदक जीतने पर केन्द्रीय विद्यालय क्र.1 नीमच के प्राचार्य  प्रियदर्शन गर्ग ,उप प्राचार्य हुक्मा राम खेल अधिकारी  अनील यादव ,खेल शिक्षक सु श्री तृषिता सौलंकी सहीत समस्त स्टाफ सदस्यो एंव परिजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।