प्रमुख खबरे
"संविधान से डर किसे लगता है" विषय पर हुआ शैलेन्द्र शैली स्मृति व्याख्यान, जसविंदर सिंह ने रखे विचार नशे से दूरी है जरूरी अभियान का हुआ समापन, नीमच पुलिस ने निकाली जनजागरूकता रैली,21,500 लोगों को किया गया जागरूक, जिलेभर में हुए 161 कार्यक्रम जिला जेल में "नशे से दूरी, है जरूरी" अभियान के तहत कैम्प आयोजित, बंदियों ने ली नशा छोड़ने की शपथ संपत्ति विवाद में रिश्तों का कत्ल: हथौड़े के हमले में घायल गीता बाई की भी मौत, अब तक दो की गई जान हरियाली अमावस्या पर शिवालयों में श्रद्धा का सैलाब,पिकनिक स्पॉट पर उमड़ा उत्साह, मालपुवे की खुशबू से महका शहर

जिला जेल में "नशे से दूरी, है जरूरी" अभियान के तहत कैम्प आयोजित, बंदियों ने ली नशा छोड़ने की शपथ

  Neemuch

  मालव दर्शन

  July 27, 2025, 6:38 pm

नीमच। प्रदेश भर में चल रहे "नशे से दूरी, है जरूरी" अभियान के अंतर्गत नीमच जिला पुलिस द्वारा रविवार को जिला जेल कनावटी में एक विशेष नशा मुक्ति जागरूकता कैम्प आयोजित किया गया। इस दौरान जेल में बंद महिला व पुरुष सहित लगभग 500 बंदियों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया और उन्हें नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई।यह कैम्प एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन में तथा जिला पुलिस नीमच द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान की श्रृंखला में आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीएसपी निकिता सिंह, जेलर एन.एस. राणा, सहायक जेल अधीक्षक मनोज चौरसिया, पुलिस लाइन नीमच के आर.आई. विक्रमसिंह भदौरिया, सुबेदार सुरेशसिंह सिसोदिया सहित समस्त जेल एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों द्वारा बंदियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही नशा छोड़कर एक सकारात्मक और स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होने का संकल्प दिलाया गया। उपस्थित कैदियों ने भी इस संदेश को गंभीरता से आत्मसात करते हुए नशे से दूर रहने की शपथ ली।जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा जेल में इस तरह का आयोजन करना एक सराहनीय पहल मानी जा रही है, जिससे बंदियों को नशे के दलदल से बाहर निकलने की दिशा में मजबूत मार्गदर्शन और संबल मिल सकेगा।