प्रमुख खबरे
पहलगाम आतंकी हमले के मृतको को अग्र रिद्धि क्लब ने दी श्रद्धांजलि, पक्षियों के लिए बांटे सकोरे 17 वर्ष की देश सेवा कर घर लोटे फोजी का लाल माटी पर गर्म जोशी से हुआ स्वागत मजदूर दिवस पर आप ने धोए मजदूरों के पैर,साफा बांध खिलाई मिठाई,हुआ सम्मान  अग्रवाल समाज द्वारा जूडो,कराते,आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का 15 दिवसीय आयोजन शुरू कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन, म.प्र.गॉन एवं वन्‍दे मातरम का हुवा गायन

17 वर्ष की देश सेवा कर घर लोटे फोजी का लाल माटी पर गर्म जोशी से हुआ स्वागत

  Neemuch

  मालव दर्शन

  May 2, 2025, 1:58 pm

नीमच। नीमच जिले के ग्राम मानपुरा निवासी फोजी नरेंद्र सिंह चुंडावत अपनी 17 वर्ष की देश सेवा कर सेवानिवृत हुए हैं और शुक्रवार को वे जयपुर से नीमच रेल मार्ग से पहुंचे जहां उनका नीमच की लाल माटी पर गर्म जोशी से स्वागत किया गया, रेलवे स्टेशन पर उतरते ही उनके चाहितो द्वारा पुष्प हार पहनकर उन्हें सम्मानित किया साथ ही ढोल ढमाको और डीजे के साथ हाथों में तिरंगा लिए शहर के प्रमुख मार्गो से चल समारोह भी निकाला गया यह चल समारोह वाहन रैली के रूप में रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर चौकन्ना बालाजी दशहरा मैदान विजय टॉकीज चौराहा टैगोर मार्ग कमल चौक फावारा चौक होते हुए मानपुरा पहुंचा जहां देश की सेवा करने के बाद घर लौटे नरेंद्र सिंह चुंडावत फौजी का पूरे गांव के लोगों ने भव्य स्वागत किया। नरेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि वह मूलत नीमच जिले के गांव मानपुरा के निवासी हैं और 17 साल उन्होंने देश की सेवा की इस दौरान कई ऑपरेशन उन्होंने अपने आला अधिकारियों के साथ किए हैं जिनमे दुश्मनों के मंसूबों को नित्सनाबूत किया है।शुक्रवार को वह अपने गृह जिले नीमच लौटे हैं मन में काफी उत्साह और उमंग है कि उन्होंने अपने जीवन के 17 साल भारत माता की सेवा में लगाए हैं।सकुशल घर लौटने पर उन्होंने खुशी जाहिर की।