प्रमुख खबरे
पहलगाम आतंकी हमले के मृतको को अग्र रिद्धि क्लब ने दी श्रद्धांजलि, पक्षियों के लिए बांटे सकोरे 17 वर्ष की देश सेवा कर घर लोटे फोजी का लाल माटी पर गर्म जोशी से हुआ स्वागत मजदूर दिवस पर आप ने धोए मजदूरों के पैर,साफा बांध खिलाई मिठाई,हुआ सम्मान  अग्रवाल समाज द्वारा जूडो,कराते,आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का 15 दिवसीय आयोजन शुरू कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन, म.प्र.गॉन एवं वन्‍दे मातरम का हुवा गायन

कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन, म.प्र.गॉन एवं वन्‍दे मातरम का हुवा गायन

  Neemuch

  मालव दर्शन

  May 1, 2025, 2:34 pm

नीमच। कलेक्‍टर कार्यालय में गुरूवार को सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम का गायन किया गया। राष्ट्रगॉन म.प्र.गान एवं वन्‍देमातरम का गायन कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा तथा जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर एडीएम लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर चंद्रसिंह धार्वे, सुश्री किरण आंजना एवं श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तव, एवं कलेक्‍टोरेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्‍ट्रगॉन, वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्‍चात मई माह में शासकीय कार्यो की शुरूआत की गई। कलेक्‍टोरेट, राजस्‍व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्‍याण, आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय, पुलिस विभाग, जनसम्‍पर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।