प्रमुख खबरे
केन्द्रीय विद्यालय रिजनल जूडो प्रतियोगिता में नीमच के खिलाड़ियों ने दिखाया दम,3 पदक जीत  कर किया शानदार प्रदर्शन भगवान श्री परशु राम जयंती पर सर्व ब्राह्मण समाज ने निकाली भव्य वाहन रैली,पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मीडिया कर्मियों का हुआ सम्मान सिंगोली क्षैत्र में सरकारी जमीनों को खोखला कर रहा है मिट्टी माफिया, मोटी रकम लेकर प्रशासन ने मुँदी आँखें पेंशनर संघ ने अपनी मांगों को लेकर सोप ज्ञापन ज्ञापन नीमच जिला ताइक्वांडो संघ का वार्षिक सम्मान समारोह सम्पन्न

यातायात के उल्लंघन पर नीमच पुलिस ने की कार्रवाई बनाए चालान,बस मालिको को दी हिदायत

  Neemuch

  मालव दर्शन

  April 25, 2025, 5:07 pm

नीमच। कैंट पुलिस ने एसपी के निर्देश पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। थाना प्रभारी पुष्पा चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीती शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक अभियान चलाया। पुलिस ने बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी बाइक, काली फिल्म लगे वाहन, बिना नंबर प्लेट और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की। काली फिल्म वाले वाहनों की फिल्म उतरवाई गई। साथ ही ओवरलोड वाहनों का चालान काटा गया।कार्रवाई के दौरान कैंट थाने से गुजर रही स्लीपर बसों की जांच की गई। राजधानी और अशोक बस को रोका गया। जांच में पाया गया कि इन बसों के पास शहर में प्रवेश का परमिट नहीं था। इस पर पुलिस ने बसों का चालान काटा। थाना प्रभारी ने स्लीपर बस मालिकों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर के अंदर बसों के आने का कोई परमिट नहीं है।भविष्य में नियम तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।