न्याय के लिए दर-दर भटक रही बुजुर्ग महिला, पुलिस कार्रवाई से अब तक इनकार, सीएम हेल्पलाइन व थाने में शिकायत के बावजूद नहीं मिला न्याय, अब ली एसपी की शरण

वौइस् ऑफ़ मप्र

नीमच।जावद तहसील के ग्राम बोरखेड़ी निवासी एक बुजुर्ग महिला कमला बाई पति स्व. बद्रीलाल नायक अपने मकान निर्माण कार्य को लेकर इन दिनों भारी परेशानियों से जूझ रही हैं। कमला बाई द्वारा एसपी कार्यालय में प्रस्तुत ज्ञापन में बताया गया कि उनके पड़ोसी रामसिंह नायक, अर्जुन नायक, रूपा बाई व चोकीदार मुकुंद नायक द्वारा उनके मकान निर्माण में लगातार बाधा उत्पन्न की जा रही है।पीड़िता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वह अपना मकान बनवा रही हैं, किंतु उक्त व्यक्तियों ने न सिर्फ निर्माण कार्य रुकवाया, बल्कि उनके घर के अंदर तक जाने वाले रास्ते को भी ट्रॉली पत्थर डालकर बंद कर दिया गया है। आरोप है कि आए दिन गाली-गलौज व मारपीट की धमकियां दी जा रही हैं।कमला बाई व उनकी नातिन कौशल्या बाई ने पूर्व में भी 1 जुलाई व 14 जुलाई को पुलिस चौकी नयागांव में शिकायतें दी थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि चौकी का चोकीदार मुकुंद नायक व उसका पुत्र बल्लू उक्त आरोपियों को संरक्षण दे रहे हैं, जिसके चलते पुलिस भी निष्क्रिय बनी हुई है।बुजुर्ग महिला न्याय के लिए एसपी कार्यालय से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक शिकायतें कर चुकी हैं, लेकिन आज तक उसे कोई राहत नहीं मिली। पीड़िता ने अब थाना प्रभारी जावद से निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई, तो हालात और बिगड़ सकते हैं। वहीं पीड़िता न्याय की आस में अब भी अधिकारियों के चक्कर काट रही है।

संबंधित खबरे