उप सरपंच राजू नागदा पर जानलेवा हमला, पुलिस और डॉक्टरों पर फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप, एसपी के समक्ष की शिकायत
नीमच। ग्राम कानाखेड़ा में ग्राम उपसरपंच राजेंद्र उर्फ राजू नागदा पर दिनांक 5 जुलाई 2025 को जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि राधेश्याम नागदा, उसका पुत्र विपुल, कुलदीप नागदा एवं मन्नालाल नागदा सहित चार लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते लाठियों, घूंसे और हथियारों से हमला किया, जिससे राजू नागदा के चेहरे एवं शरीर में गंभीर चोटें और फ्रैक्चर हुए।घटना के दौरान जब पुत्र रोहित मौके पर पहुंचा तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की और वाइपर से हमला कर बाइक से गिरा दिया। ग्राम सचिव राजेन्द्र नागर की मदद से घायल पिता-पुत्र को पुलिस थाने लाया गया, जहां से उन्हें शासकीय अस्पताल भेजा गया और बाद में गंभीर हालत में ज्ञानोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया।प्रार्थी का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर तो दर्ज की, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उल्टा, आरोपियों द्वारा पुलिस और डॉक्टरों से सांठगांठ कर 7-8 दिन बाद फर्जी मेडिकल रिपोर्ट एवं फ्रैक्चर दस्तावेज बनवाकर राजु और रोहित के विरुद्ध झूठी क्रॉस रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।संगीता, राजु और रोहित नागदा ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि आरोपी राधेश्याम नागदा, जो पहले भी जिला बदर रह चुका है, और उसके साथियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो। उनका कहना है कि आरोपी खुलेआम धमकियां दे रहे हैं और यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ी वारदात हो सकती है।पीड़ित पक्ष ने निष्पक्ष जांच एवं कड़ी कार्रवाई की मांग की है।