ढाबा ग्राम में पुलिया कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप, उप सरपंच ने संभागीय आयुक्त से की कार्रवाई की मांग
नीमच। जनपद पंचायत जावद अंतर्गत ग्राम पंचायत आमलीभाट के ढाबा गांव में पुलिया पर रेलिंग लगाने के कार्य में गंभीर अनियमितता और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इस संबंध में ग्राम के उप सरपंच हरीश तंवर ने जिला प्रसाशन के साथ संभागीय आयुक्त उज्जैन को एक शिकायती आवेदन सोप कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।शिकायत में तंवर ने बताया कि वर्ष 2023 में ग्राम ढाबा में पुलिया पर रेलिंग लगाने हेतु विधायक निधि से 1 लाख स्वीकृत किए गए थे। लेकिन दिनांक 23 जून 2025 तक कोई कार्य स्थल पर प्रारंभ नहीं किया गया था, फिर भी 62,001 की राशि निकाल ली गई। रेलिंग का कार्य बाद में केवल शिकायत होने पर शुरू किया गया। यह स्पष्ट रूप से शासकीय राशि का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का मामला है।उप सरपंच ने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले की पूर्व में कलेक्टर को शिकायत दी गई थी, किंतु अब तक कोई जांच या कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे जिम्मेदारों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और शासकीय योजनाओं की खुली अवहेलना हो रही है।आवेदन में उन्होंने मध्यप्रदेश पंचायती राज अधिनियम की धारा 38 और 40 के अंतर्गत दोषियों को पद से हटाने और भविष्य में चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। साथ ही शिकायत के समर्थन में उन्होंने कार्यस्थल की GPS फोटो, स्वीकृति पत्र और राशि निकासी के दस्तावेज भी संलग्न किए थे।ग्रामीणों में इस मामले को लेकर रोष व्याप्त है और वे शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।