नशे से दूरी है जरूरी अभियान का हुआ समापन, नीमच पुलिस ने निकाली जनजागरूकता रैली,21,500 लोगों को किया गया जागरूक, जिलेभर में हुए 161 कार्यक्रम
नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर चलाए जा रहे 16 दिवसीय प्रदेशव्यापी जन-जागरूकता अभियान का आज समापन हो गया। जिला नीमच में अभियान का समापन पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में किया गया। इस अवसर पर जन जागरूकता वाहन रैली का आयोजन कर आमजन को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।अभियान के तहत जिले में 15 जुलाई से 30 जुलाई तक कुल 161 स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें लगभग 21,500 छात्र-छात्राओं, महिलाओं, आम नागरिकों एवं वरिष्ठ नागरिकों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। विद्यालयों, कॉलेजों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित इन कार्यक्रमों में आमजन को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः कंट्रोल रूम पर संपन्न हुई। रैली के माध्यम से आमजन को नशा मुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें लोगों ने नशामुक्त समाज के निर्माण में भागीदारी का संकल्प लिया।कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नीकिता सिंह, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया, यातायात प्रभारी अमित सारस्वत, विभिन्न थानों के थाना प्रभारी, नगर सेना, वन विभाग, ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्य, एवं नागरिक उपस्थित रहे।जिले के रामपुरा, कुकड़ेश्वर, जावद, रतनगढ़ और सिंगोली थानों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। छात्रों, खिलाड़ियों और स्थानीय नागरिकों ने नशा न करने की शपथ लेकर अभियान को सफल बनाया।नीमच पुलिस ने अपील की है कि यह अभियान समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। आमजन से आग्रह है कि वे इस अभियान से जुड़कर समाज को नशे की बुराइयों से मुक्त करने में योगदान दें।