logo

वित्तीय जागरूकता पर कार्यशाला संपन्न 

नीमच। स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में दिनांक 18 एवं 19 दिसम्बर को  युवाओं में वित्तीय जागरूकता विषय पर  दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें सेबी द्वारा स्थापित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी मार्केट के प्रशिक्षक अनुराग सक्सेना ने  वित एवं निवेश से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर पी पी टी के माध्यम से विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में विभिन्न निवेश विकल्पों जैसे शेयर बाजार, म्युचुअल फंड,बैंकिंग,बीमा,गोल्ड,बचत योजनाओं  आदि के बारे में तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया। कार्यशाला में क्विज के माध्यम से भी विद्यार्थियों को जागरूक किया गया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ के एल जाट ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी के विस्तार के साथ हो रही वित्तीय धोखाधड़ी के बारे में सचेत करते हुवे शासन द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।कार्यशाला में वरिष्ठ  प्राध्यापक डॉ प्रशान्त मिश्रा, डॉ प्रभावती भावसार, डॉ एच के तुगनावत, डॉ संजय जोशी,डॉ आर सी जैन, प्रो आर सी वर्मा, प्रो आशा जैन, डॉ दीपिका जैन, डॉ नवीन सक्सेना, डॉ आयरिश रामनानी, डॉ रेखा साहू, डॉ कमलेश पाटीदार,डॉ राजेंद्र सिंह सोलंकी,वाणिज्य एवं प्रबंधन  विभाग की फैकल्टी तथा सभी संकाय के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन  वाणिज्य विभाग के डॉ सी पी पंवार ने किया और आभार प्रो रचना राजोरा द्वारा व्यक्त किया गया।

Top