logo

मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर नपा ने लगया शिविर,आमजन की समस्यायों का किया निराकरण 

नीमच। जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 7 व 8 में नगर पालिका नीमच के वार्ड प्रभारीयो  के नेतृत्व में नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत इंदिरा नगर मांगलिक भवन में शिविर का आयोजन कर वार्ड वासियों को शासन प्रशासन की जनकल्याणकारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी से अवगत कराते हुए सामाजिक कल्याण विभाग से संबंधित सभी प्रकार की पेंशन के नवीन आवदेन लिए जाकर पुराने सभी प्रकरणों का निराकरण किया गया साथ ही पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत 10,000 के नवीन आवेदन पथ विक्रेताओं से लिए गए व राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं का भी मौके पर निराकरण किया एवं 70 वर्ष की उम्र से ऊपर के प्रत्येक नागरिक को आयुष्मान कार्ड,संबल यौजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, श्रमिक कार्ड आदि के आवेदन लेकर समय सीमा पर सभी आवेदकों की समस्याओं का निराकरण संबंधित विभाग द्वारा किया जाने को लेकर कई आवेदन जमा किए गए।इस अवसर पर एन यू एल एम के प्रवीण आर्य, शिविर प्रभारी अर्पणा गिरी, वार्ड प्रभारी शैलेंद्र पथरोड़, दिलीप माली, कपिल चौहान, मनीष मकवाना, रितिक अहीर, देवीलाल प्रजापति, कमल चौरसिया, गुलाब खरारे, गुरु प्रकाश यादव, कचरू लाल गायरी, पार्षद दुर्गा शंकर दंशाणा, वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार, पार्षद हरगोविंद दीवान, मुकेश पोरवाल आदि  उपस्थित रहे।

Top