नीमच।विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2, नीमच के परिसर में उत्साहपूर्वक आयोजित किए गए। इस आयोजन में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित हुए और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने अदम्य जज्बे और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा तथा जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इसके बाद सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक पराग जैन, एसडीएम संजीव साहू, अभिलाषा शर्मा, डीईओ एस.एम. मांगरिया, खुमान कुंवर और सुनील तिवारी द्वारा अतिथियों का तुलसी का पौधा भेंटकर स्वागत किया गया। दिव्यांग सामाजिक सेवा संस्थान के कलाकारों ने मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का माहौल भक्तिमय बना दिया। आयोजन का मुख्य आकर्षण दिव्यांगजनों की सामर्थ्य एवं खेल कौशल का प्रदर्शन रहा।अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया प्रतिभागियों ने व्हीलचेयर रेस, क्रिकेट, एथलेटिक्स, और अन्य स्पर्धाओं में उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं का उद्देश्य दिव्यांग जनों में आत्मविश्वास बढ़ाना, प्रतिभा को प्रोत्साहित करना और समाज में सकारात्मक संदेश देना रहा।कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू, हेमंत हरित, नीलेश पाटीदार, लोकेश चांगल सहित विभिन्न दिव्यांग संगठनों के प्रतिनिधि, शासकीय विभागों के अधिकारी–कर्मचारी, रेडक्रॉस टीम एवं बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान प्रतिभागियों की हौसला-अफजाई करते हुए अतिथियों ने कहा कि दिव्यांगजन समाज की महत्वपूर्ण शक्ति हैं और उनके विकास एवं सशक्तिकरण के लिए प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे। समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।