logo

नीमच मंडी व्यापारी संघ चुनाव, 89 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान, देर रात तक तय होगा व्यापारियों का नेतृत्व

नीमच। नीमच मंडी व्यापारी संघ के चुनाव को लेकर रविवार को मंडी परिसर पूरी तरह लोकतांत्रिक रंग में रंगा नजर आया। सुबह 8 बजे शुरू हुआ मतदान शाम तक उत्साह और अनुशासन के साथ शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। इस चुनाव में व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लगभग 89 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया, जो व्यापारिक लोकतंत्र की मजबूती को दर्शाता है।चुनाव में कुल 1001 मतदाता पंजीकृत थे। मतदान के दौरान बड़ी संख्या में मतदाता लाइन में खड़े दिखाई दिए। निर्धारित समय समाप्त होने के बाद भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की मौजूदगी को देखते हुए चुनाव अधिकारी ने मतदान का समय बढ़ाने का निर्णय लिया। परिणामस्वरूप शाम 6 बजे तक कुल 1001 में से 894 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।इस चुनाव के माध्यम से अध्यक्ष सहित 10 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया जाना है, जो आगामी कार्यकाल में मंडी व्यापारियों के हितों का प्रतिनिधित्व करेगी। अध्यक्ष पद के लिए दो प्रमुख प्रत्याशी—गोपाल जीजी और राकेश भारद्वाज—के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया और पूरे दिन मंडी परिसर चुनावी चर्चाओं से गुलजार रहा।चुनाव को लेकर मंडी में किसी प्रकार की अव्यवस्था या विवाद की स्थिति नहीं बनी, जिससे यह प्रक्रिया एक अनुकरणीय लोकतांत्रिक आयोजन के रूप में सामने आई। व्यापारियों ने इसे केवल एक चुनाव नहीं,बल्कि अपने अधिकार और सहभागिता का उत्सव बताया।शाम करीब 7 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू की गई। मतगणना के दौरान सुरक्षा और पारदर्शिता के पुख्ता इंतजाम किए गए। देर रात तक परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है, जिसके बाद यह स्पष्ट होगा कि नीमच मंडी व्यापारी संघ की कमान अगले कार्यकाल के लिए किसके हाथों में जाएगी।बातेदे की इस चुनाव में गोपाल गर्ग जीजी के समर्थन में जहा समाज सेवी आरुल अशोक अरोरा तो राकेश भारद्वाज के समर्थन में विधायक दिलीप परिहार ने अपने मत के प्रयोग किया और पूरे समय मतदान स्थल पर बने रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी यहां तैनाद रहा और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराए गए, इसी प्रकार मतगणना के दौरान भी पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही।समाचार लिखे जाने तक मतगणना प्रारम्भ नही हुई थी

Top