नीमच। नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती चोपड़ा के नेतृत्व में शहर के विकास कार्यों को नई दिशा मिल रही है। विरोधों और चुनौतियों के बावजूद स्वाती चोपड़ा अपने दृढ़ संकल्प, बेहतर जज़्बे और दूरदृष्टि के साथ शहर की अव्यवस्थित व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए लगातार सक्रिय हैं। इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने अधिकारियों के साथ टैगोर मार्ग, मीना बाजार क्षेत्र और आसपास की गलियों का विस्तृत निरीक्षण कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए।अध्यक्ष स्वाती चोपड़ा ने बताया कि टैगोर मार्ग पर लंबे समय से पार्किंग और जाम की समस्या बनी हुई थी, जिससे व्यापारियों और आने-जाने वाले नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए 4 मीटर चौड़ी सेविस सड़क को अब 8 मीटर तक विस्तारित किया जा रहा है, जिससे भविष्य में सुगम यातायात और व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। पार्किंग हेतु पर्याप्त स्थान सुनिश्चित करने के लिए मीना बाजार के कुछ हिस्सों को स्थानांतरित किया जा रहा है तथा व्यापारियों को निर्धारित नए स्थानों पर व्यापार संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।निरीक्षण के दौरान कमल चोक ,बोहर गली 40 नंबर के पीछे की सर्विस लेन का जायजा लिया गया। यहां कई स्थानों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया, जिससे सड़क चौड़ी होगी और वाहनों की आवाजाही सुचारू रहेगी। स्वाती चोपड़ा ने कहा कि शहर के विकास के लिए कठिन निर्णय भी आवश्यक होते हैं, लेकिन इन निर्णयों में छोटे व्यापारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में बोहरा गली, पुस्तक बाजार और दानागली में हुए रोड चौड़ीकरण कार्यों ने शहर के यातायात को काफी हद तक राहत दी है।महिला अध्यक्ष होते हुए भी विपक्ष के विरोधों और तरह-तरह की चुनौतियों के बावजूद स्वाती चोपड़ा जिस दृढ़ता से विकास योजनाओं पर काम कर रही हैं, वह शहर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने कहा कि शहर की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना हम सभी की जिम्मेदारी है और नगर पालिका इसी सोच के साथ योजनाबद्ध रूप से कार्य कर रही है।निरीक्षण के दौरान एसडीएम संजीव साहू, नायब तहसीलदार संजय मालवीय, नगर पालिका सीएमओ दुर्गा बामनिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।