logo

कलेक्टर चंद्रा ने SIR कार्य का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

नीमच। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को नीमच शहर के कुम्हारा गली, एकता कॉलोनी, इंदिरा नगर, ग्वालटोली और यादव मंडी क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ और सहयोगी कर्मचारियों द्वारा घर-घर सर्वे कर मतदाताओं को गणना फॉर्म वितरित करने, भरे हुए फॉर्म संग्रहित करने तथा ईम्युरेशन फॉर्म को बीएलओ एप पर डिजिटलाईज करने की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली।कलेक्टर ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वे मतदाताओं तक तेजी से पहुंचकर गणना फॉर्म का वितरण सुनिश्चित करें और भरे हुए सभी फॉर्म शीघ्रता से संग्रहित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि 26 नवंबर से पूर्व सभी ईम्युरेशन फॉर्म का डिजिटलाईजेशन कार्य हर हाल में पूरा किया जाए। इस कार्य में समयबद्धता और शत-प्रतिशत शुद्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।उन्होंने बताया कि बीएलओ को सहयोग देने के लिए पटवारी, ग्राम प्रभारी, वार्ड प्रभारी, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य कर्मचारियों को लगाया गया है। जिन बीएलओ ने अपना कार्य समय पर पूरा कर लिया है, उनसे भी अन्य क्षेत्रों के बीएलओ की सहायता लेने के निर्देश दिए गए। इससे अभियान की गति और गुणवत्ता दोनों में सुधार आएगा।निरीक्षण के दौरान एसडीएम नीमच संजीव साहू, तहसीलदार नीमच नगर संजय मालवीय सहित SIR कार्य में लगे अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद मतदाताओं से चर्चा कर यह जाना कि फॉर्म भरने में उन्हें किस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि बीएलओ उनकी पूरी सहायता करेंगे और उन्हें सही तरीके से फॉर्म भरवाएंगे।कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि SIR कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसे पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से किया जाए। सभी टीमों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर लक्ष्य पूरा करने और मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए गए।इस निरीक्षण के माध्यम से प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण अभियान प्राथमिकता में है और प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम सही रूप से सूची में दर्ज हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Top