नीमच।हिंगोरिया फाटक के समीप सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा घटित हुआ, जब रेलवे ट्रैक मरम्मत कार्य में लगे दो इंजन आपस में टकरा गए। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ, जब एक इंजन का अचानक ब्रेक फेल हो गया और वह तेज़ी से आगे बढ़ते हुए दूसरे इंजन से जा भिड़ा। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।हादसे में रेलवे इंजन में सवार 3 से 4 कर्मचारी घायल हुए। इनमें से दो गंभीर रूप से घायल—विष्णु पिता नारायण राठौर, उम्र 32 वर्ष, निवासी रेलवे कॉलोनी नीमच तथा रामनरेश पिता सुखलाल मीणा, उम्र 22 वर्ष, निवासी मंदसौर—को तुरंत नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया।सूत्रों के अनुसार रेलवे विभाग की टीम ट्रैक रिपेयरिंग के काम में लगी थी और कर्मचारी इंजन में सवार होकर कार्य कर रहे थे। तभी अचानक ब्रेक फेल होने से यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।