logo

इस्कॉन केंद्र द्वारा जिला जेल में ध्यान दिवस का हुआ गया आयोजन,जेल के निरुद्ध बंदियों को बताया गीता का महत्व

नीमच। इस्कॉन सोसाइटी नीमच द्वारा जिला जेल कनावटी में ध्यान दिवस का आयोजन किया गया।इस्कॉन से उपस्थित रघुनाथ प्रसाद दास एवं स्वाती चोपड़ा द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों को श्रीमद भगवद् गीता के संबंध में बताया गया।श्रीमद भगवद् गीता हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करती है एवं जीवन की हर समस्या का समाधान कैसे करती है इस संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया । सागर मंथन कुछ गणमान्यों द्वारा श्रीमद भगवद् गीता को अपनाने के उपरांत उनके जीवन में आए सकारात्मक व्यक्तिगत बदलावों के बारे में बताया गया । कार्यक्रम उपरांत वातावरण एवं बंदियों में
पॉजिटिव ऊर्जा के संचार को महसूस किया गया। बाद में इस्कॉन द्वारा प्रत्येक बंदी को श्रीमद भगवद गीता की एक-एक प्रति बांटी गई।समस्त बंदियों एवं उपस्थित गणमान्यों द्वारा इस्कॉन नीमच के इस कदम को सराहा गया। इस अवसर पर एसडीएम डॉ ममता खेड़े नपा अध्य्क्ष स्वाती चोपड़ा इस्कॉन से रघुनाथ प्रसाद दास, सुश्री आतिशा गौड़ जेल अधीक्षक यशवंत कुमार मांझी एवं समस्त जेल स्टाफ उपस्थित रहा।

Top