नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले फवारा चोक पर शनिवार दोपहर एक सड़क हादसा घटित हुआ,जिसमें कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुवे बाइक सवार छात्र को टक्कर मारदी,हालाकि इस घटना में कोई चोटिल नही हुवा है, परंतु घटना में बाइक मामलू क्षति ग्रस्त हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार मारुति आल्टो 800 कार क्रमांक आरजे 51 सीए 4755 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वहान चलाते हुए, बाइक क्रमांक एमपी 44एमजी 9863 के छात्र चालक को टक्कर मारदी जिससे वह बाइक सहित जमीन पर गिर गया ,घटना के बाद मौके पर मोजूद लोगो ने छात्र को उठाकर बाइक खड़ी की जिसके बाद कार चालक व बाइक सवार अपने अपने गंतव्य को निकाल गए।