logo

भाजपा नेता का एक ऑडियो हो रहा है वायरल

सिंगोली(निखिल रजनाती)।सिंगोली नगर के एक तथाकथित सत्ता रूढ़ दल से जुड़े एक भाजपा नेता का एक ऐसा ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें नेताजी न केवल राजस्वकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस थाना सिंगोली,कृषि उपज मंडी सचिव, सहित सिंगोली ग्रामीण अंचल के ग्राम पंचायतों के सचिवों और यहाँ तक की सरपंचों, मास्टरों और विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों को धमकाने की बातें कर रहे हैं और बात नहीं मानने पर गम्भीर परिणाम भुगतने की धकमियाँ दी जा रही है और बीच बीच में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के नाम की धौंस बताकर कर्मचारियों को ट्रांसफर करने और मानसिक रूप से पीड़ित करके अवैध वसूली करने की चर्चा भी जोरों पर है।सूत्र बताते हैं कि यह जानकारी क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के पास भी पहुँची है जिससे वे काफी नाराज प्रतीत हो रहे हैं।अब देखना यह है कि इन ऑडियो वाले नेताजी का भविष्य क्या होगा ?

Top