logo

थडोद में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

सिंगोली(माधवीराजे)।आजादी के अमृत काल वाले स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगाँठ पर 15 अगस्त शुक्रवार को सिंगोली तहसील के ग्राम थडोद में प्रथम नागरिक मन्जूबाई-जगदीश चंद्र ने स्थानीय ग्राम पंचायत कार्यालय एवं सार्वजनिक समारोह में एकीकृत हाईस्कूल थडोद में ध्वजारोहण किया।स्कूल के प्राचार्य छीतरमल धाकड़ ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर सरपंच महोदय द्वारा सुबह 8 बजे ग्राम पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया जबकि स्थानीय हाईस्कूल में आयोजित सार्वजनिक समारोह में 8:30 बजे ध्वजारोहण किया।सरपंच द्वारा किए गए ध्वजारोहण के बाद परम्परानुसार स्कूली विद्यार्थियों की रैली प्रमुख मार्गों से होते हुए स्थानीय धाकड़ समाज की सराय पहुँची जहाँ ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित  स्वतंत्रता दिवस समारोह में परिवर्तित हो गई जिसमें ग्राम की सभी शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों,शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति और राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत भाषण,गीत एवं रिकार्डिंग डान्स के रूप में शानदार प्रस्तुतियाँ दी गई।स्वतंत्रता दिवस समारोह में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सरपंच,जनपद सदस्य प्रतिनिधि मदनलाल धाकड़ एवं उपस्थित नागरिकों द्वारा नगद पुरस्कार के साथ साथ कॉपी और पेन प्रदान किए गए और अंत में राष्ट्रीय मिठाई खिलाकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम का संचालन शंकरगिर रजनाती ने किया।राष्ट्रीय पर्व के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्व भाजपा अध्यक्ष नन्दकिशोर,बूथ अध्यक्ष शान्तिलाल गुर्जर,युवा कार्यकर्ता महावीर जैन,सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य तुकाराम सहित ग्राम थडोद के गणमान्य नागरिक एवं पूर्व विद्यार्थीगण मौजूद थे वहीं सरपंच मन्जूबाई-जगदीशचंद्र एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि मदनलाल धाकड़ ने सभी को स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बधाई देते हुए आजादी के अमृत काल में स्वतंत्रता दिवस पर सभी से सहयोग का आव्हान किया है।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: