प्रमुख खबरे
केन्द्रीय विद्यालय रिजनल जूडो प्रतियोगिता में नीमच के खिलाड़ियों ने दिखाया दम,3 पदक जीत  कर किया शानदार प्रदर्शन भगवान श्री परशु राम जयंती पर सर्व ब्राह्मण समाज ने निकाली भव्य वाहन रैली,पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मीडिया कर्मियों का हुआ सम्मान सिंगोली क्षैत्र में सरकारी जमीनों को खोखला कर रहा है मिट्टी माफिया, मोटी रकम लेकर प्रशासन ने मुँदी आँखें पेंशनर संघ ने अपनी मांगों को लेकर सोप ज्ञापन ज्ञापन नीमच जिला ताइक्वांडो संघ का वार्षिक सम्मान समारोह सम्पन्न

जमीनी विवाद के चलते पारिवारिक सदस्यों में मारपीट एक महिला घायल,उपचार जारी

  Neemuch

  मालव दर्शन

  February 13, 2025, 2:55 pm

नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खेत पलिया में जमीनी विवाद के चलते पारिवारिक सदस्यों में मारपीट हो गई इस मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे पहले मनासा शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है जिला अस्पताल में घायल महिला के पति चांदमल मीणा ने  जानकारी देते हुए बताया कि उसका जमीनी विवाद परिवार के सदस्य भाई और बहनों से चल रहा है जिसको लेकर आज गुरूवार को जब उसकी पत्नी ममता उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम खेत पलिया घर पर थी तभी उसके भाई दिनेश और बहन रीना सहित अन्य लोगों ने ममता पर हमला कर दिया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है जिसे पहले मनासा हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां से उसे नीमच रेफर किया गया है यहां उसका उपचार चल रहा है।