प्रमुख खबरे
केन्द्रीय विद्यालय रिजनल जूडो प्रतियोगिता में नीमच के खिलाड़ियों ने दिखाया दम,3 पदक जीत  कर किया शानदार प्रदर्शन भगवान श्री परशु राम जयंती पर सर्व ब्राह्मण समाज ने निकाली भव्य वाहन रैली,पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मीडिया कर्मियों का हुआ सम्मान सिंगोली क्षैत्र में सरकारी जमीनों को खोखला कर रहा है मिट्टी माफिया, मोटी रकम लेकर प्रशासन ने मुँदी आँखें पेंशनर संघ ने अपनी मांगों को लेकर सोप ज्ञापन ज्ञापन नीमच जिला ताइक्वांडो संघ का वार्षिक सम्मान समारोह सम्पन्न

अज्ञात लोगों ने फोड़े कार के कांच,थाने पहुची शिकायत

  Neemuch

  मालव दर्शन

  February 14, 2025, 6:51 pm

नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले दशहरा मैदान स्थित चाट एवं साउथ इंडियन व्यवसाई विकास नामक व्यक्ति की कार को अज्ञात लोगों ने क्षति पहुचाई है।बताया जा रहा है कि बलेनो कार क्रमांक एमपी 44 जेड ए 2773 दशहरा मैदान में खड़ी थी तभी रात में ही अज्ञात बदमाशों ने उक्त कार का फ्रंट ओर बेक ग्लास तोड़ दिया ओर फरार हो गए।उक्त घटना की शिकायत कार मालिक विकास द्वरा केंट थाने पर की गई है जिसके बाद पुलिस अब आगे की कार्यवाही में जुटी है।