प्रमुख खबरे
मोरवन डेम बचाओ आंदोलन हुआ तेज, किसानों ने किया चक्का जाम, कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस थाना नीमच केंट की कार्यवाही राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला जेल नीमच में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन फैक्ट्री के खिलाफ ग्रामीण लामबद्ध — जहरीले केमिकल से मरी मछलियां और मवेशी, सरपंच के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन मध्यप्रदेश को उत्कृष्ट प्रदेश बनाने का संकल्प — नीमच में स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

नगर के शासकीय स्कुल की चौबीस छात्राओं को मिलेगी लेपटाप की राशि

  Neemuch

  मालव दर्शन

  September 22, 2022, 6:28 pm

कुकड़ेश्वर। मध्यप्रदेश शासन के मुखिया शिवराज सरकार की योजना मुख्य मंत्री प्रतिभाशाली छात्र योजना के अंतर्गत कक्षा 12 वीं में 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप क्रय करने हेतु ₹25000(पच्चीस हजार ) की राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर की करीबन 24 छात्राओं ने इस श्रेणी में आने हेतु 75 से 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इस योजना की पात्रता में आई अब इन को लैपटॉप खरीदने का मौका मिलेगा। इन सभी ने 75% से लगाकर 91 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए हैं।ये प्रतिभाशाली के नाम इस प्रकार हैं आस्था रमेश चंद्र मालवीय,रचना कैलाश चंद्र मालवीय,महिमा प्रजापाल सिंह,समीक्षा ललित मालवीय,काजल गोकुल, सानिया यूनूस मोहम्मद, दिलखुश रणवीर सिंह, कशिश चंदनमल,सरोज प्रेमशंकर,सिमरन अशोक संघवी,रोहिणी शौकीन मालवीय,योगिता दिनेश मालवीय,प्रिया कैलाश गंधर्व, सीमा रमेश चंद्र,राधिका शंभूलाल,सेजल दिनेश, जयश्री गोपाल तमोली,पूजा दयाराम,निकिता बद्रीलाल बंजारा,रीना अनिल,सानिया आजाद हुसैन,अविका दिनेश चंद्र,कविता जीवन,महक भरत पौराणिक ने अच्छे अंक प्राप्त कर नगर का गोरव बडाया सभी को विद्यालय परिवार द्वारा सभी शुभकामनाएं देते हुए इस योजना के लिए मध्यप्रदेश शासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।