प्रमुख खबरे
मोरवन डेम बचाओ आंदोलन हुआ तेज, किसानों ने किया चक्का जाम, कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस थाना नीमच केंट की कार्यवाही राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला जेल नीमच में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन फैक्ट्री के खिलाफ ग्रामीण लामबद्ध — जहरीले केमिकल से मरी मछलियां और मवेशी, सरपंच के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन मध्यप्रदेश को उत्कृष्ट प्रदेश बनाने का संकल्प — नीमच में स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस थाना नीमच केंट की कार्यवाही

  Neemuch

  मालव दर्शन

  November 3, 2025, 4:48 pm

नीमच। पिछले कुछ महीनों से नीमच शहर और आसपास के इलाकों में महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटने की वारदातें लगातार बढ़ रही थीं। इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सघन जांच शुरू की और आखिरकार चेन स्नेचिंग की श्रृंखला में लिप्त मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।दिनांक 05 सितंबर 2025 को सरवानिया महाराज और 07 सितंबर को नीमच शहर में हुई दो घटनाओं के बाद दो दिनों में कुल तीन चेन स्नेचिंग की वारदातों ने पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया था। इसके बाद  थाना नीमच केंट और नीमच सिटी के नेतृत्व में साइबर सेल सहित एक विशेष टीम गठित की गई।पुलिस टीम ने घटनास्थलों और आसपास के क्षेत्रों में लगे करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान मनासा क्षेत्र के ग्राम कंजार्डा निवासी जयेश उर्फ जीतू पिता गिरजाशंकर मालवीय उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई। आरोपी को 02 नवंबर 2025 को चेकिंग के दौरान भरभड़िया फंटा, नीमच से गिरफ्तार किया गया।पुछताछ में आरोपी ने 05 सितंबर को सरवानिया महाराज और 07 सितंबर को नीमच के टीचर कॉलोनी तथा सीआरपीएफ रोड पर हुई चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे के लिए पैसे जुटाने हेतु सोने की चेन झपटता था। आरोपी ने वारदात के बाद छिनी गई चेनों को ग्राम जावी निवासी सुनार राजेश पिता घनश्याम सोनी को बेचना स्वीकार किया। पुलिस ने राजेश सोनी को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन सोने की चेनें और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल (MP-44-ZE-6997) जब्त की।एसपी अंकित जयसवाल ने मीडिया वार्ता में बताया की जांच में सामने आया कि आरोपी नीमच जिले का निवासी होने के कारण इलाके से भलीभांति परिचित था। वह महिलाओं पर नजर रखता और मौका मिलते ही उनके गले से चेन झपटकर कच्चे रास्तों से फरार हो जाता था। आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए वारदात के बाद कपड़े बदल लेता था और घटना के समय हमेशा मास्क पहनता था। यह सफलता मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश द्वारा चलाए जा रहे संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत हासिल की गई। इस पूरे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान, थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक विरेन्द्र झा, थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल एवं साइबर सेल की टीम का विशेष योगदान रहा।पुलिस ने बताया कि आरोपी जयेश ने अब तक कुल छह बार चेन स्नेचिंग की कोशिश की, जिनमें से तीन वारदातों को वह सफलतापूर्वक अंजाम दे चुका था। पुलिस की तत्परता और तकनीकी जांच के चलते आरोपी को पकड़कर चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया गया है।