प्रमुख खबरे
मोरवन डेम बचाओ आंदोलन हुआ तेज, किसानों ने किया चक्का जाम, कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस थाना नीमच केंट की कार्यवाही राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला जेल नीमच में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन फैक्ट्री के खिलाफ ग्रामीण लामबद्ध — जहरीले केमिकल से मरी मछलियां और मवेशी, सरपंच के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन मध्यप्रदेश को उत्कृष्ट प्रदेश बनाने का संकल्प — नीमच में स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

मध्यप्रदेश को उत्कृष्ट प्रदेश बनाने का संकल्प — नीमच में स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

  Neemuch

  मालव दर्शन

  November 1, 2025, 5:28 pm

नीमच।मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस जिले में हर्षोल्लास और गौरव के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह में पूर्व मंत्री एवं विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक दिलीप सिंह परिहार, विधायक अनिरुद्ध मारू, महामंडलेश्वर सुरेशनंद शास्त्री, जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, जनपद अध्यक्ष शारदा धनगर, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, एसपी अंकित जायसवाल और एडीएम बीएस कलेश की उपस्थिति रही।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रदेश की गौरव गाथा पर आधारित देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनकी सभी अतिथियों और जनसमुदाय ने करतल ध्वनि से सराहना की।स्थापना दिवस समारोह में अतिथियों द्वारा कर्मयोगी एप पर सर्वाधिक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर पशुपालन विभाग के अर्पित कुमार यादव और गोपाल पुरस्कार योजना में प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान पाने वाले ग्राम टोलखेड़ी के पशुपालक भगत बैरागी को 50,000 की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कराड़िया महाराज के प्राचार्य राजेंद्र कुमार शर्मा को छात्रवृत्ति वितरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिले के 18 खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित होने पर सम्मानित किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यालयों — शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय नीमच सिटी, उत्कृष्ट विद्यालय नीमच, सांदीपनि विद्यालय नीमच और सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच — की छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र दिए गए।अपने उद्बोधन में ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने का संकल्प लिया है और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को देश का उत्कृष्ट प्रदेश बनाने की दिशा में कार्य हो रहा है।” दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि “प्रदेश में तेज़ी से औद्योगिक विकास हो रहा है और सरकार दुग्ध उत्पादन में भी मध्यप्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयासरत है।अनिरुद्ध मारू ने कहा कि “मध्यप्रदेश विविधता और प्राकृतिक संपदाओं से परिपूर्ण है तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास की नई उड़ान भर रहा है।कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बनाई गई “अभ्युदय मध्यप्रदेश” रंगोली आकर्षण का केंद्र रही। छात्राओं ने घूमर, कालबेलिया, मालवा लोकनृत्य और देशभक्ति पर आधारित “ऑपरेशन सिंदूर” जैसी शानदार प्रस्तुतियाँ दीं।अंत में डिप्टी कलेक्टर पराग जैन ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एसडीएम संजीव साहू, तहसीलदार संजय मालवीय, अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, जिला शिक्षा अधिकारी सुजान मल मांगरिया, सीएमओ दुर्गा बामनिया सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, लोकतंत्र सेनानी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।