प्रमुख खबरे
मोरवन डेम बचाओ आंदोलन हुआ तेज, किसानों ने किया चक्का जाम, कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस थाना नीमच केंट की कार्यवाही राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला जेल नीमच में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन फैक्ट्री के खिलाफ ग्रामीण लामबद्ध — जहरीले केमिकल से मरी मछलियां और मवेशी, सरपंच के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन मध्यप्रदेश को उत्कृष्ट प्रदेश बनाने का संकल्प — नीमच में स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

486 किलो डोडाचूरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,डामर टैंक में स्कीम बनाकर लेजाया जा रहा था, मादक पदार्थ, नीमच सिटी पुलिस को नशा मुक्ति अभियान में बड़ी सफलता

  Neemuch

  मालव दर्शन

  July 19, 2025, 3:59 pm

नीमच। नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नीमच सिटी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 486 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा, एक कमाण्डर जीप और डामर टैंक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चोहान के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व में की गई।घटना दिनांक 19 जुलाई 2025 को नीमच-मनासा नाका आम रोड पर घटी, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थ का परिवहन किया जा रहा है।सूचना के आधार पर तत्काल नाकाबंदी की गई। एक कमाण्डर जीप (क्र.आरजे 09 सी 2014) जो एक डामर टैंक को टोचन कर ले जा रही थी, को रोका गया। तलाशी के दौरान डामर टैंक के भीतर छिपाकर रखा गया 486 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया।पुलिस ने मौके से आरोपी सुरेश पिता कारूलाल भील, उम्र 25 वर्ष,निवासी ग्राम नेवड़,थाना नीमच सिटी को गिरफ्तार किया।आरोपी के विरुद्ध थाना नीमच सिटी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।पूछताछ में अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोतों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास पटेल व उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस की इस सफलता से नशा माफिया को बड़ा झटका लगा है।