logo

जीरन शासकिय महाविद्यालय में मनाया विश्व हिंदी दिवस

जीरन। शासकीय महाविद्यालय जीरन में प्रभारी प्राचार्य डॉ. के.एल. जाट के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तहत विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर दिव्या खरारे ने कहा कि हिंदी देश की एकता व अखंडता को आंखों में रखने वाली एकमात्र ऐसी भाषा है, जो राष्ट्रीय भाषा की गरिमा से युक्त है। कार्यक्रम में आगे प्रोफेसर रणजीत सिंह चंद्रावत ने कहा कि कुछ वर्षों में हिंदी भाषा जिस तरह बाजार एवं तकनीकी से जुड़ी है, यदि इसी तरह बढ़ती रही तो नि:संदेह विश्व की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा होगी। प्रोफेसर वंदना राठौर ने हिंदी की लोकप्रियता एवं हिंदी शिक्षण का उल्लेख किया। समिति सदस्य डॉ विष्णु निकुम ने अर्थशास्त्रीय परिपेक्ष्य में हिंदी का महत्व बताया। महाविद्यालय के विद्यार्थी काजल जाट, निखिल कुमावत, दीक्षिका जोहरे ने वर्तमान स्थिति में हिंदी राष्ट्र की आत्मा एवं भारतीय संस्कृति पर अपने विचार प्रस्तुत किए कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सोनम घोटा ने किया कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Top