नीमच। बड़े शहरों में की तर्ज पर नीमच शहर में भी अब ई-हेल्थ केयर्स कियोस्क मशीन से बेसिक हेल्थ चेकअप के साथ इंसीजी, ब्लड,यूरीन सहित 40 प्रकार की जांच 20 मिनट एक ही स्थान पर हो सकेंगी।मरीज टेलीपैथी की तरह इस मशीन से ऑनलाइन अहमदाबाद व अन्य शहरों के निजी चिकित्सकों से हेल्थ चेकअप और इलाज भी करवा सकते हैं। बेसिक हेल्थ चेकअप के 14 पैरामीटर्स की जांच मात्र 30 रुपए में होगी, जबकि डाक्टरों से वीडियो कंसल्टेशन के दौरान मशीन का कोई चार्ज नहीं लगेगा।अन्नपूर्णा सेवा न्यास द्वारा कोरोना काल के दौरान जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन व भोजन सामग्री वितरण के साथ सेवा कार्य शुरू किया गया था। न्यास द्वारा अन्नपूर्णा चिकित्सालय के माध्यम से सामान्य बीमारियों का उपचार किया जा रहा है। साथ ही 15 से 70 फीसदी छूट पर दवाई भी दी जा रही है। यदि मरीज दवाइयों का भुगतान नहीं कर सकता है तो उसे विभिन्न माध्यमों से निःशुल्क दवाई भी उपलब्ध करवाई जाती हैं। चिकित्सा सेवा प्रकल्प को विस्तार देते हुए अब बेसिक हेल्थ चेकअप सहित 40 प्रकार की जांच के लिए विश्व स्तर की आधुनिक स्मार्ट ई-हेल्थ केयर्स कियोस्क मशीन अन्नपूर्णा चिकित्सालय में स्थापित की गई है। न्यास का दावा है कि इस प्रकार की मशीन नीमच जिले ही नहींआस-पास के मंदसौर, चित्तौड़गढ़ और रतलाम तक नहीं है। अन्नपूर्णा सेवा न्यास के संयोजक राकेश फ्यू जैन ने बताया कि न्यास द्वारा जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य 300 से ज्यादा नियमित सदस्यों के सहयोग से विभिन्न प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। शहर में निजी क्षेत्र में बेसिक हेल्थ चेकअप से लेकर अन्य जांच का खर्चा आम व्यक्ति की पहुंच से दूर है। उसे जांच के लिए अस्पताल की भारी भरकम फीस भी चुकाना पड़ती जरूरतमंदों को मदद के लिएआधुनिक चिकित्सा हेल्थ चेकअप को सुविधा देने के उद्देश्य से करीब 7 लाख रुपए की स्मार्ट केयर्स कियोस्क मशीन की सुविधा शुरू की गई है।जिसका उद्घटान आज शनिवार को किया गया है यहां ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट,यूरीन टेस्ट, ऑक्सीजन लेक्ल, ब्लड टेस्ट, ईसीजी, वजन, लंबाई,हिमोग्लोबिन,लिपिड प्रोफाइल, स्किन, मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, प्रेग्नेंसी सहित 40 से अधिक प्रकार की जांच तुरंत इस इस मशीन से हो सकेंगी।इससे रोगी का इलाज जल्दी शुरू हो सकेगा। हेल्थ केयर्स कियोस्क में रोगी को जांच कराने के लिए मशीन की स्क्रीन पर मोबाइल नंबर और नाम अपलोड कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद संबंधित जांच को सिलेक्ट कर इस मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा, खास बात यह है जांचें सटीक और जल्दी होंगी। सभी जांच की रिपोर्ट ऑनलाइन रहेगी और मरीज को उसके ई-मेल पर भेजने के साथ प्रिंट भी निकालकर दिया जाएगा।