नीमच। निराश्रित और निर्धन समाज के लोगों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना और उनकी आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति करना पीड़ित मानवता की सबसे बड़ी सेवा होती है। पीड़ित मानवता की सेवा के बिना राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता है। पीड़ित मानवता की सेवा ही राष्ट्र विकास का प्रमुख आधार होता है। समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले गरीब से गरीब व्यक्ति को भी मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिले। यह बात मुख्य अतिथि जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फाउंडेशन के आईडी हेमंत जैन ने कही।वे बंधुत्व से प्रेम, बंधुत्व के साथ सेवा और नव सृजन के लक्ष्य को साथ लेकर चलने वाले जैन सोशल ग्रुप नीमच मेन के नवीन पदाधिकारी व संचालक मंडल के नवीन सत्र 2025- 27 का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे निजी रिसोर्ट पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहे थे। शपथ अधिकारी राहुल चपडोद ने कहा कि ग्रुप द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रांत स्तर पर 51000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित तथा बीमारों और घायलों के प्राणों की रक्षा के लिए 5 हजार युनिट रक्तदान का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। सामाजिक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार भी निर्धारित किए गए हैं।जंयती लाल फाफरिया ने कहा कि त्याग की भावना के बिना समाज सेवा पूर्ण नहीं होती है।भाई-भाई को मिलकर आगे बढ़ाए तभी समाज का विकास हो सकता है।नवनिर्वाचित अध्यक्ष कोमल गांग ने कहा कि कार्यकर्ता और सदस्य मिलकर पीड़ित मानवता की सेवा प्रकल्प के माध्यम से सेवा के नए आयाम स्थापित करेंगे।निवृत्तमान अध्यक्ष बलवंत मेहता ने कहा कि खुशियां बांटने से खुशियां वापस आएगी हम जैसा सेवा कर्म करेंगे वैसा ही फल हमें मिलेगा । हम जैसा बीज बोएंगे वैसा ही फल हमें प्राप्त होगा। समाज सेवा करेंगे तो वापस समाज सेवा लौट कर आती है।फाउंडेशन उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश रीजन के संजय लोढ़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया।सोनल चौधरी द्वारा ग्रुप की प्रार्थना प्रस्तुत की गई। श्रीमती प्रीति गांग एवं राखी गोपावत ने दिल में बसाऊ नवकार मंत्र गीत प्रस्तुत किया।नीमच सत्र 2025- 27 के अध्यक्ष पद पर कोमल गांग ,सचिव ललित बडोला, कोषाध्यक्ष पारस मल कांठेड, उपाध्यक्ष अरविंद करण पुरिया, संजय धींग, प्रदीप चोपड़ा, सुलक्षणा जैन, (संगिनी) सह सचिव अरविंद बम, कार्यालय सचिव आरसी गोखरू ,सह कोषाध्यक्ष नरेंद्र नलवाया, प्रवक्ता डॉक्टर बीना चौधरी , पीआरओ अशोक मुणेत ,परामर्श समिति, संचालक मंडल, महावीर वाटिका, भंसाली जल मंदिर प्रभारी, अरिहंत जल मंदिर प्रभारी एवं संगिनी मेन नीमच के अध्यक्ष पद पर शिवानी जैन, सचिव श्वेता पोरवाल व कोषाध्यक्ष अंकिता गांधी समाज सेवा संकल्प के साथ शपथ ग्रहण की।कार्यक्रम में शपथ अधिकारी जेएसजीआईएस एफ मध्य प्रदेश रीजन के अध्यक्ष राहुल चपडोद, मुख्य अतिथि हेमंत जैन, विशिष्ट अतिथि जयंतीलाल फाफरिया, इलेक्टेड प्रेसिडेंट अध्यक्ष प्रेमेंद्र चोरडिया, विशिष्ट अतिथि प्रीतेश गादिया संजय लोढ़ा, अश्वनी मेहता थे।कार्यक्रम में संगिनी मेन की संस्थापक अध्यक्ष डॉ बीना चौधरी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर आतंकवादीयों द्वारा कश्मीर के पुलवामा हमले में मारे गए लोगों को 2 मिनट का मोन रखकर मोमबत्तीजलाकरश्रद्धांजलि दी गई और उनके परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गई। घायलों के शीघ्र स्वस्थ जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर 16 से अधिक सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष सचिव एवं पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। अतिथियों को चित्तौड़गढ़ किले पर स्थापित विजय स्तंभ की प्रतिकृति स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पंकज धींग एवं पारस पटवा ने संयुक्त रूप से किया तथा आभार नव नियुक्त सचिव ललित बडोला ने व्यक्त किया।