नीमच। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में संचालित स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा की कड़ी के रूप में नीमच में भव्य और प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं स्वदेशी जागरण मंच की स्थानीय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा के साथ एक विशाल जागरूकता रैली निकाली गई, जिसने पूरे शहर में स्वदेशी अपनाने का संदेश फैलाया।रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई भारत माता चौराहा पहुंची, जहां एक आमसभा का आयोजन किया गया। सभा के माध्यम से स्थानीय उत्पादों के उपयोग, स्थानीय व्यापार के संरक्षण और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाया गया। रैली का नगर में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया, जिससे वातावरण देशभक्ति और स्वदेशी चेतना से ओत-प्रोत नजर आया।कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, संतोष चोपड़ा, बाबूलाल नागदा, ललित अग्रवाल, सुशील गट्टानी सहित कैट एवं स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दर्शन सिंह गांधी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ केवल एक नारा नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम है। यदि देश की पूंजी देश में और शहर की पूंजी शहर में ही रहेगी, तो आर्थिक सशक्तिकरण स्वतः संभव होगा। स्थानीय उद्योगों, कुटीर उद्योगों और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जिससे युवाओं को अपने ही क्षेत्र में कार्य करने का अवसर मिलेगा और भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में और मजबूत होगा।वक्ताओं ने आमजन से आह्वान किया कि वे विदेशी वस्तुओं के स्थान पर स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें और स्थानीय व्यापारियों का सहयोग करें। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने “स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ” के उद्घोष के साथ स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का संकल्प लिया।आयोजकों ने बताया कि स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का उद्देश्य केवल जागरूकता फैलाना नहीं, बल्कि लोगों के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। नीमच में आयोजित यह कार्यक्रम आर्थिक स्वावलंबन, आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।