“वंदेमातरम राष्ट्र चेतना का मूलमंत्र है” – मुकेश मोलवा
नीमच। विश्व हिंदू परिषद के अनुषांगिक संगठन बजरंग दल द्वारा रविवार को नीमच के दशहरा मैदान में भव्य शौर्य संचलन एवं जनसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता पूर्ण गणवेश में अनुशासित कदमताल करते हुए नगर में निकले। घोष और देशभक्ति नारों से वातावरण ओज और उत्साह से भर गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती एवं रामदरबार के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि एवं विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत के प्रांत विमर्श प्रमुख मुकेश मोलवा, विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला, जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र गर्ग, जिला मंत्री कैलाश मालवीय तथा जिला संयोजक दुर्गेश धनगर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की भूमिका विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला ने रखी।मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कवि मुकेश मोलवा ने कहा कि “वंदेमातरम” के डेढ़ सौ वर्ष पूर्ण होना राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है। वंदेमातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत माता की वंदना, राष्ट्र की चेतना और क्रांतिकारियों के हृदय की धड़कन रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्ति में प्राण न्योछावर करने वाले भगत सिंह नास्तिक नहीं थे, बल्कि वे मां भारती के उपासक थे।मुकेश मोलवा ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में कहा कि गुरु तेगबहादुर के बलिदान के 350 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और यह बलिदान आज भी राष्ट्र को प्रेरणा देता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का यह शताब्दी वर्ष है और ‘स्व’ के बोध के साथ ‘पंच परिवर्तन’ के सूत्रों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि बजरंग दल राष्ट्र शक्ति के रूप में सेवा, सुरक्षा और संस्कार के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रहा है तथा राम मंदिर के बाद राष्ट्र मंदिर के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने इतिहास के महान नायकों का स्मरण करते हुए कहा कि चंद्रगुप्त, स्कंदगुप्त, विक्रमादित्य, यशोधर्मा, बाजीराव, रविदास, रामप्रसाद बिस्मिल, केशव और माधव हमारे आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि जब भी मथुरा का कन्हैया और काशी का आह्वान होगा, देश का युवा संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा। भोजशाला को हमारी आस्था बताते हुए उन्होंने गौ, गंगा, गायत्री और गीता की रक्षा का संकल्प दोहराया।इतिहास से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने पृथ्वीराज चौहान और स्कंदगुप्त के शौर्य का उल्लेख किया और कहा कि इन वीरों का जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक है।कार्यक्रम का संचालन विहिप जिला सहमंत्री विनोद माली ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन बजरंग दल जिला संयोजक दुर्गेश धनगर ने किया। आयोजन में विभाग, जिला, प्रखंड एवं खंड स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सामाजिक व वैचारिक संगठनों, मातृशक्ति एवं प्रबुद्धजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। इस अवसर पर बजरंग दल द्वारा विशाल पथ संचलन निकाला गया यह पथ संचलन दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा चौराहा लायंस पार्क अजमिड जी चौराहा एलआईसी चौराहा शिवाजी सर्कल फवारा चौक बारादरी नया बाजार पुस्तक बाजार टैगोर मार्ग कमल चौक होता हुआ पुनः दशहरा मैदान पर समाप्त हुआ।