logo

नीमच के तीन युवाओं ने संसद भवन में हासिल किया संसदीय अनुभव, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के सानिध्य में जाना लोकतंत्र को

नीमच। जिले के ग्रामीण अंचलों से निकलकर नीमच के तीन होनहार युवाओं ने देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक मंच संसद भवन तक पहुंचकर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। ग्राम अरनिया मामादेव निवासी राजमल दास, मानपुरा के युवराज सिंह राजपूत एवं ग्राम अघोरिया के नितेश जाट ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन का भ्रमण कर संसदीय कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। यह गौरवपूर्ण अवसर उन्हें केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री  भूपेंद्र यादव के सानिध्य में प्राप्त हुआ।संसद भवन भ्रमण के दौरान युवाओं ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की विधायी प्रक्रिया,सदन की कार्यवाही एवं संसदीय परंपराओं को नजदीक से देखा और समझा। उन्होंने संसद सत्र की कार्यवाही का गहन अवलोकन करते हुए यह जाना कि किस प्रकार राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर चर्चा होती है और कानून निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ती है। युवाओं के लिए यह अनुभव न केवल ज्ञानवर्धक रहा,बल्कि लोकतंत्र के प्रति उनकी समझ और जिम्मेदारी की भावना को भी और मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ।इस दौरान युवाओं की मुलाकात नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ सांसदों से भी हुई। सांसद गुप्ता से चर्चा के दौरान युवाओं ने अपने संसदीय अनुभव साझा किए और क्षेत्र के विकास, युवाओं की भूमिका एवं राष्ट्र निर्माण से जुड़े विषयों पर संवाद किया। सांसदों द्वारा युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों को अपनाने एवं समाज व राष्ट्र के लिए सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया।ग्रामीण परिवेश से निकलकर संसद भवन तक पहुंचे इन युवाओं की उपलब्धि पर उनके परिजनों, मित्रों एवं ग्रामीणों में हर्ष और गर्व का माहौल है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह उपलब्धि अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी। नीमच जिले के लिए यह गौरव का विषय है कि यहां के युवा लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था को समझने और देश की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए आगे आ रहे हैं।सभी ने तीनों युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं।

Top