logo

कृति संस्‍था में डॉ अक्षय राजपुरोहित अध्‍यक्ष, कमलेश जायसवाल सचिव व राजेश जायसवाल कोषाध्‍यक्ष निर्वाचित

नीमच। जिले की अग्रणी साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति की साधारण सभा में रविवार को सत्र 2025-26 के लिए नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया, जिसमें अध्‍यक्ष डॉ अक्षय राजपुरोहित, सचिव कमलेश जायसवाल व कोषाध्‍यक्ष राजेश जायसवाल निर्वाचित हुए। संस्‍था के अन्‍य पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ और कार्यकारिणी के साथ सलाहकार मंडल की घोषणा की गई।शहर के अंबेडकर रोड स्थित निजी रेस्‍टोरेंट पर 27 अप्रैल रविवार रात 8 बजे कृति संस्‍था की साधारण सभा की बैठक हुई, जिसकी शुरुआत में सत्र 2024-25 में संस्‍था अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़ व कार्यकारिणी ने सदस्‍यों को सत्र की गतिविधियों की जानकारी दी। सत्र 2024-25 के कोषाध्‍यक्ष राजेश जायसवाल ने आय-व्‍यय का ब्‍योरा प्रस्‍तुत किया। सचिव महेंद्र त्रिवेदी ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किया। अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़ ने धन्‍यवाद ज्ञापित कर कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की।इसके उपरांत निर्वाचन अधिकारी  पी एम श्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस नीमच के वनस्पति विज्ञान की विभाग अध्यक्ष व प्रोफेसर डॉ अर्चना पंचोली की उपस्थिति में कृति की सत्र 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें सर्वसम्‍मति से अध्‍यक्ष डॉ अक्षय राजपुरोहित, उपाध्‍यक्ष डॉ  राजेंद्र जायसवाल, सचिव कमलेश जायसवाल, कोषाध्‍यक्ष राजेश जायसवाल, सह सचिव योगेश पाटीदार, प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा एवं महिला प्रकोष्‍ठ संयोजिका मंजुला धीर निर्विरोध निर्वाचित हुई। कार्यकारिणी सदस्‍य इंजीनियर बाबूलाल गौड़, सत्‍येंद्र सिंह राठौड़, सत्‍येंद्र सक्‍सेना, महेंद्र त्रिवेदी बनाए गए। सलाहकार मंडल में मनोहर सिंह लोढ़ा, किशोर जेवरिया, ओमप्रकाश चौधरी, प्रकाश भट्ट, रघुनंदन पाराशर, डॉ माधुरी चौरसिया, डॉ पृथ्‍वी सिंह वर्मा, दर्शन सिंह गांधी, भरत जाजू, नीरज पोरवाल, डॉ जीवन कौशिक, डॉ निर्मला उपाध्‍याय, मुकेश कासलीवाल, आशा सांभर, पुष्‍पलता सक्‍सेना, नरेंद्र पोरवाल, रेणुका व्‍यास, शरद पाटीदार, घनश्‍याम अंब, श्‍याम टांकवाल, डी. मित्‍तल, गणेश खंडेलवाल शामिल किए गए। नवीन सत्र के लिए संस्‍था के सीए अरविंद माहेश्‍वरी नियुक्‍त किए गए। नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष डॉ  अक्षय ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्‍था के वरिष्‍ठों के मार्गदर्शन में सभी सदस्‍यों को साथ लेकर बेहतर से बेहतरीन कार्य करने का प्रयास करेंगे एवं संस्‍था कृति को नई ऊंचाई पर ले जानेका काम करेंगे। निर्वाचन की प्रक्रिया के बाद संस्‍था सदस्‍यों ने नवीन कार्यकारिणी का पुष्‍पमालाओं से आत्‍मीय स्‍वागत किया गया। संचालन सत्‍येंद्र सिंह राठौड़ ने किया। आभार नवनिर्वाचित सचिव कमलेश जायसवाल ने माना। इस दौरान डॉ विनोद शर्मा, श्‍याम थोरेचा, तेज सिंह जैन, जगदीश लोगड़, शैलेंद्र पोरवाल, राधेश्‍याम पाटीदार, अंबिकाप्रसाद जोशी, कैलाश बाहेती, लोकेंद्र बंसल, गोपाल पोरवाल, सतीश भटनागर, राधेश्याम पाटीदार, सीए ओपी सिंहल आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।     

*कृति परिवार में 6 नए सदस्‍य*-
साधारण सभा की मंजूरी के बाद कृति परिवार में रविवार को 6 नए सदस्‍य जुड़े हैं। इन नए सदस्‍यों में डॉ अर्चना पंचोली, डॉ मीना हरित, डॉ साधना सेवक, सविता चौधरी, रविशंकर वर्मा व रवि पोरवाल शामिल हैं।

*पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि*-

सत्र 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी के निर्वाचन की प्रक्रिया की शुरुआत के पहले कृति परिवार के सदस्‍यों ने पहलगाम के शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और आतंकवादी घटना की निंदा की।

Top