logo

सिंगोली में धड़ल्ले से बिक रहा है मौत का धीमा जहर

सिंगोली(माधवीराजे)। अंतरराज्यीय सीमा से सटे सिंगोली अंचल में बढते अपराधों और पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते सिंगोली क्षैत्र की अब मादक पदार्थों की तस्करी के रूप में अपनी पहचान कायम हो रही है जिसमें खतरनाक साबित हो रहे स्मैक का तो जैसे यहाँ बड़ा बाजार बन ही गया है और सफेद पावडर स्मैक जैसे खतरनाक मादक पदार्थ के रूप में मौत का धीमा जहर धड़ल्ले से बिक रहा है लेकिन खुलेआम चल रहा यह गौरखधंधा किसी को भी नहीं दिखाई दे रहा है जबकि इसके दुष्परिणाम बड़े भयावह हैं क्योंकि विगत कई सालों से नशेड़ियों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है तो वहीं रसूखदारों के इर्दगिर्द रहकर उनके नाम एवं संरक्षण से सिंगोली नगर में युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने के लिए नशे का कारोबार खुलेआम बीच चौराहों पर बेधड़क चलाया जा रहा है।नशे के सौदागरों द्वारा दंबगई से खुल्लम-खुल्ला अलसुबह एवं शाम को मुख्य तिलस्वां चौराहा,नया बस स्टेण्ड,पुराना बस स्टेण्ड,जगल्या खाल्ली,बाराढाणा,शमशान घाट,तेजाजी चौक,कब्रिस्तान मार्ग,नीमच रोड़,बालक हायर सेकण्डरी सीएम राइज स्कूल के निकट तिलस्वां रोड़ और इसके नजदीक स्थित तलाई,कबूतर खाना,बापू बाजार,विवेकानंद बाजार,पीपलीपुरा आदि जगह स्थान बदल बदल कर नशे का कारोबार दंबगई से किया जा रहा है जो चुनौती बनकर स्थानीय पुलिस का मुँह चिढा रहे हैं जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा टीम गठित कर ऐसे लोगों को जेल का रास्ता दिखाया जाना चाहिए जबकि ऐसे गम्भीर मामले में भी जनहित व नगरहित में वर्तमान में प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति नगण्य ही दिखाई दे रही है जिससे असामाजिक तत्व पूरी तरह से निरंकुश होकर अपना काम कर रहे हैं जबकि अपेक्षा की जा रही है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा के मुताबिक नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर कठोर कार्यवाही करके दण्डित करना चाहिए ताकि नशे के सौदागर फिर से नशे का व्यापार कर युवाओं को नशे के दलदल में डालकर उनका भविष्य खराब करने की कोशिश न कर सके।सिंगोली कस्बे के जागरूक नागरिकों ने जिले के पुलिस कप्तान सहित प्रशासन के उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है कि नशे के सौदागरों को चिन्हित कर कठोरतम कार्यवाही की जाए और सिंगोली में धड़ल्ले से बिक रहे मौत के धीमे जहर को सख्ती से बन्द कराया जाए अन्यथा नए नए लड़के इस दलदल में धँस जाएँगे और फिर से कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुँच जाएँगे।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: