logo

नीमचसिटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता — ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

नीमच।नीमचसिटी पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर सहित कुल 8 लाख 10 हजार रुपये मूल्य का मशरूका जब्त किया है।पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।सायबर सेल प्रभारी प्रदीप शिंदे एवं पुलिस टीम के संयुक्त प्रयासों से यह सफलता हासिल हुई।घटना का विवरण रावण रुण्डी निवासी फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी ट्रॉली 5 अक्टूबर की रात दशहरा दहन समिति द्वारा रावण दहन स्थल पर उपयोग के लिए ली गई थी, जो रात 11 बजे तक रावण रुण्डी मैदान पर खड़ी थी। सुबह 6 बजे जब वह देखने गया तो ट्रॉली गायब थी। फरियादी और समिति सदस्यों ने आसपास तलाश की, लेकिन ट्रॉली का कोई सुराग नहीं मिला। ट्रॉली पर “राठौर कृषि फार्म रावण रुण्डी” और “मेरा भारत देश महान” लिखा हुआ था।नीमचसिटी पुलिस ने शिकायत मिलने पर तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया। फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई। पुलिस टीम ने सक्रियता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई ट्रॉली (मूल्य 2 लाख 10 हजार रुपये) और घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर (मूल्य 6 लाख रुपये) जप्त किए गए। इस प्रकार कुल 8 लाख 10 हजार रुपये मूल्य का मशरूका बरामद किया गया।पुलिस ने जितेन्द्र पिता शांतिलाल शर्मा (32) निवासी रावण रुण्डी, पारस पिता घीसालाल मीणा (26) निवासी गोठड़ा, थाना जावद, जितेन्द्र पिता कैलाश मीणा (24) निवासी रावण रुण्डी,अंकित पिता ओमप्रकाश धाकड़ (22) निवासी रावण रुण्डी, नीमच सिटी को गिरफ्तार किया है।इस सराहनीय कार्य में उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह राठौर, सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सांखला, दयाल हाड़ा, आरक्षक गणेश मालेचा, लक्की शुक्ला, राजेश चौधरी, चालक महेन्द्र कुमार एवं सायबर सेल टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।नीमचसिटी पुलिस की तत्पर कार्रवाई से चोरी का खुलासा मात्र 24 घंटे में हो गया, जिससे पुलिस की सतर्कता और तकनीकी दक्षता का परिचय मिला है।

Top