logo

नकली नोट गिरोह पर नीमच पुलिस का प्रहार — 50 हजार के नकली नोट जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में संचालित नकली नोट विरोधी अभियान के तहत नीमच सिटी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये के नकली नोट जब्त किए हैं। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पासिंह चौहान के नेतृत्व में की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सरजना निवासी ईश्वर खारोल नीमच बाजार क्षेत्र में नकली 500 रुपये के नोट चलाने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपी को मौके से ही दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 500 रुपये के नकली नोटों में कुल 50,000 रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ईश्वर ने खुलासा किया कि वह अपने साथी सूनिल पिता श्यामलाल के साथ मिलकर घर पर ही नकली नोटों की छपाई करता था। घटना के बाद सूनिल फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयासरत है। नकली नोटों के स्रोत, प्रिंटिंग तकनीक और वितरण नेटवर्क की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।इस कार्रवाई में सायबर सेल का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। टीम में प्रभारी प्रधान आरक्षक प्रदीप शिंदे और उनकी टीम ने लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही थाना नीमच सिटी स्टाफ—प्र.आर. जितेन्द्र जगावत, आरक्षक लक्की शुक्ला, आरक्षक दशरथ थावरिया, आरक्षक हेमसिंह चौहान और आरक्षक गणेश मालेचा का भी सराहनीय योगदान रहा।

Top