सिंगोली(माधवीराजे)।श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ सिंगोली ट्रस्ट मंडल के चुनाव दिनांक 30.6.2025 को सम्पन्न हुए।मिली जानकारी के अनुसार श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक श्री संघ सिंगोली की साधारण सभा की बैठक आराधना भवन पर ट्रस्ट मंडल के नवीन चुनाव के लिए 30 जून को आहुत की गई जिसमें चुनावी प्रक्रिया को पुरा किया गया व ट्रस्ट मंडल की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें संघ के वरिष्ठ श्रावक विनोद गाँधी अध्यक्ष,राजेश भंडारी उपाध्यक्ष,सुशील नागोरी सचिव,सुनील मेहता कोषाध्यक्ष,प्रकाश कछाला सहसचिव एवं सदस्यगण में प्रकाश मेहता,प्रदीप पितलिया,कमल भंडारी,अरविंद मेहता,बलवंत बाबेल,धर्मचंद नागौरी,अनिल चौधरी,संजय कोठारी को सर्वानुमति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया साथ ही संरक्षक के रूप में रोशनलाल मेहता,श्यामलाल कोठारी को नियुक्त किया गया।यह उपरोक्त ट्रस्ट मंडल की नवीन कार्यकारिणी सर्वानुमति से निर्विरोध साधारण सभा की बैठक में निर्वाचित की गई।