logo

जिओ का नेटवर्क बन्द होने से बढ़ी परेशानी

सिंगोली(माधवीराजे)।लगातार हो रही बारिश के बीच 2 जुलाई बुधवार को दोपहर से जिओ का नेटवर्क बन्द हो जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई थी वहीं कुछ कार्यालयों के कामकाज भी ठप्प हो गए थे।बुधवार को दोपहर 12:30 बजे बाद अचानक से जिओ का नेटवर्क बन्द हो गया जिसके चलते व्हाट्सएप,फेसबुक,टेलीग्राम सहित नेट से संचालित सभी साईट्स ठप्प हो गई वहीं फोन कॉल से सम्पर्क भी नहीं किया जा सका जिससे लोग परेशान हो गए जबकि सर्वर डाउन होने की वजह से बैंक के काम भी प्रभावित हुए।शाम को लगभग 6:30 बजे नेटवर्क पुनः शुरू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

Top